Virat Kohli vs SRK: विराट कोहली और शाहरुख खान के फैंस के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, जानिए क्या है वजह

Virat Kohli Shah Rukh Khan Fans: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फैंस के बीच ट्विटर पर संग्राम मचा हुआ है. दोनों के फैंस ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा.

By Sanjeet Kumar | March 29, 2023 3:58 PM
an image

Virat Kohli vs Shah Rukh Khan Fans: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी. आईपीएल 2023 से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के फैंस के बीच ट्विटर पर जबरदस्त संग्राम मचा हुआ है. दोनों के फैंस अपने-अपने स्टार्स को बेस्ट बताते हुए एक दूसरे से भिड़ गए हैं. वहीं, अब यह ट्विटर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

क्यों छिड़ी जंग?

विराट और शाहरुख के फैंस के बीच ट्विटर पर यह लड़ाई क्यों छिड़ी है, इसकी वजह साफ नहीं हो सकी है. लेकिन इस बहस से जो चीजें निकलकर आ रही है, उसके मुताबिक दोनों स्टार्स में कौन ज्यादा पॉपुलर है, इसे लेकर ही यह घमासान मचा है. किसी का कहना है कि शाहरुख की एक्टिंग और वह दुनियाभर में मशहूर हैं तो वहीं विराट के फैन उनके स्टारडम और इंस्टाग्राम फॉलोवर्स को बताते हुए उनको शाहरुख से बड़ा स्टार बता रहे हैं.

https://twitter.com/Melbourne__82/status/1640293934432931841


https://twitter.com/ReignOfVirat/status/1640684634974621703

हालांकि, ट्विटर पर मची इस लड़ाई को कुछ लोग सुलझाने में भी जुटे हैं. उनका कहना है कि विराट कोहली और शाहरुख खान दोनों देश को दुनिया में रिप्रजेंट करते हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात की है, इस बचकानी लड़ाई को बंद करने की जरुरत है. वहीं शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा, ‘विराट कोहली खुद शाहरुख खान से प्रेरित हैं. कोहली के फैंस को आईपीएल में किडनी, फेफड़े और दिल जीतने पर ध्यान देना चाहिए, न कि 2011 में जन्मे स्टार विराट की तुलना लीजेंड शाहरुख खान से करना चाहिए.’


Also Read: IPL 2023: आईपीएल के कई मैचों में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा, यह स्टार खिलाड़ी संभालेगा मुंबई की कमान

बता दें कि विराट कोहली और शाहरुख खान के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं. दोनों के अंदर क्रिकेट को लेकर काफी जुनून देखने को मिलता है. एक तरफ विराट भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं, दूसरी तरफ शाहरुख अपनी आईपीएल फेंचाइजी केकेआर के जीरिए खेल के लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं.

Exit mobile version