Vamika: वामिका को कैमरे की नजर से नहीं बचा पाये विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, वायरल हो रही अनदेखी तस्वीरें
बेबी वामिका को कैमरे की नजर से बचाना अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के लिए मुश्किल हो गयी. टीम इंडिया की बस से उतरते समय कुछ कैमरा मैन ने वामिका की तस्वीर उतारा ली. अब वामिका की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लाख कोशिश के बावजूद बेटी वामिका (Vamika) को कैमरे की नजर से नहीं बचा पाये. बेबी वामिका की अनदेखी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
वायरल तस्वीर में बेबी वामिका बहुत प्यारी दिख रही है. जब से वामिका का जन्म हुआ है, विराट कोहली और अनुष्का उसे मीडिया और सोशल मीडिया से बचाकर रखे हैं. लेकिन जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो रही थी, तो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सारी कोशिशें नाकाम हो गयी.
‘Baby ka photo mat lena’: #ViratKohli tells paps as he leaves for South Africa with #AnushkaSharma, Vamika. @imVkohli, @AnushkaSharma #viratkohli #virat #viratkohlifanpage #anushkasharma #anushka #vamika #spotted #cricketer #etimes pic.twitter.com/nGwzSncCVR
— ETimes (@etimes) December 16, 2021
बेबी वामिका को कैमरे की नजर से बचाना अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के लिए मुश्किल हो गयी. टीम इंडिया की बस से उतरते समय कुछ कैमरा मैन ने वामिका की तस्वीर उतारा ली. अब वामिका की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.
हालांकि बस से उतरते ही विराट कोहली ने पैपराजी समेत सभी कैमरा मैन से आग्रह किया था कि बेबी वामिका ती तस्वीर न लें. जिसपर कैमरा मैन ने हामी तो भर दी, लेकिन कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.
वामिका की तस्वीर न शेयर करने पर अनुष्का शर्मा ने मीडिया को कहा थैंक्स
इधर अनुष्का शर्मा ने मीडिया और खासकर पैपराजी को वामिका की तस्वीर न शेयर करने के लिए थैंक्स कहा. अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी शेयर की और लिखा, वामिका के फोटो और वीडियो शेयर नहीं करने के लिए हम पैपराजी और मीडिया के लोगों के शुक्रगुजार हैं.
गौरतलब है कि इस समय बेटी वामिका के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. जहां विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया बॉक्सिंग डे से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.