Loading election data...

विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, पूर्व कप्तान ने कह दी बड़ी बात

रविवार को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गये तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस अर्धशतक को अपनी बेटी वामिका को समर्पित किया. इस दौरान विराट की बेटी की तस्वीर ली गयी और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 1:04 PM
an image

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपना अर्धशतक अपनी बेटी वामिका को समर्पित किया. इस दौरान उनका रिएक्शन और उनकी बेटी की पहली तस्वीर सामने आयी. विराट की बेटी वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने की अपील

विराट कोहली ने बेटी वामिका की तस्वीर वायरल होने पर लोगों से एक अपील की है. उन्होंने तस्वीरों को शेयर नहीं करने का आग्रह किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक स्टोरी में लोगों की अनुरोध किया है कि किसी प्रकार मैच के दौरान उनकी बेटी वामिका की तस्वीर ली गयी. विराट कोहली ने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि मेरी बेटी की तस्वीर शेयर न करें.

Also Read: रवि शास्त्री का विराट कोहली की कप्तानी पर फिर आया बयान, कहा- दो साल और कर सकते थे नेतृत्व अनुष्का की गोद में थी वामिका

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बार-बार मीडिया से बच्चे की तस्वीरें प्रकाशित नहीं करने के लिए कहा है. उनकी बेटी इस महीने की शुरुआत में एक साल की हो गयी है. रविवार को तीसरे वनडे के दौरान जब कोहली ने अर्धशतक बनाया, तो कैमरे अनुष्का शर्मा की ओर भी घूम गये. अनुष्का अपनी बेटी वामिका को गोद में लिए हुए विराट कोहली की ओर दिखा रही थी.

विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, पूर्व कप्तान ने कह दी बड़ी बात 2
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

कुछ ही मिनटों में यह वीडियो ट्विटर पर #Vamika के साथ ट्रेंड करने लगा और वायरल हो गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्ची के चेहरे का स्क्रीनशॉट भी खूब शेयर किये गये. कोहली और अनुष्का ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि नमस्कार दोस्तों! हमें एहसास हुआ कि हमारी बेटियों की तस्वीरें कल स्टेडियम में ली गयी और उसके बाद व्यापक रूप से शेयर की गयी.

Also Read: विराट कोहली ने जमाया फिफ्टी तो अनुष्का शर्मा की गोद पर खुशी से झूम उठी वामिका, वीडियो वायरल किया था यह आग्रह

उन्होंने आगे लिखा कि हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमरी तस्वीर उस समय ली गयी जब हमें नहीं पता था कि कैमरा हम पर था. इस मामले पर हमारा रुख और अनुरोध वही रहेगा जो पहले था. अगर हमरे द्वारा पहले बताये गये कारणों को ध्यान में रखकर वामिका की तस्वीर प्रकाशित नहीं करते हैं तो हम वास्तव में आपके शुक्रगुजार होंगे. धन्यवाद! बता दें कि कोहली और अनुष्का ने पहले भी आग्रह किया था कि जब तक उनकी बेटी उतनी बड़ी नहीं हो जाए कि उसे सारी चीजें समझ आने लगे, जब तक उसकी तस्वीर सार्वजनिक न की जाए.

Exit mobile version