FA Cup Final 2023: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए इंग्लैंड पहुंची हुई है. ये फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं इस खिताबी भिड़ंत से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में फुटबॉल का आनंद लेते हुए दिखाई. भारतीय खिलाड़ी लंदन में ही मशहूर वेम्बली स्टेडियम में इंग्लैंड के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट FA कप का फाइनल देखने पहुंचे, जिसमें विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है.
आपको बता दें कि शनिवार को खेले गए FA कप फाइनल में मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटड को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया है. इस फाइनल मुकाबले में स्टेडियम में हजारों दर्शकों के अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी भी मौजूद थे. इसमें प्रमुख तौर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा शामिल रहीं. विराट और अनुष्का को इस फाइनल मुकाबले के लिए मैनचेस्टर सिटी और प्यूमा की तरफ से न्यौता मिला था. कोहली का स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा के साथ पिछले काफी समय से करार है और वह भारत में प्यूमा के ब्रांड एंबेसेडर हैं. इसके अलावा शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है, जो अपनी पत्नी के साथ वेम्बली स्टेडियम में फाइनल का आनंद लेने पहुंचे हुए थे.
Virat Kohli, Anushka Sharma and Shubman Gill at the FA Cup Final.
King Kohli with the Manchester City jersey! pic.twitter.com/vYwag44pxq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2023
Suryakumar Yadav & his wife watching FA Cup final. pic.twitter.com/BHipaKVeB9
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 3, 2023
भारतीय खिलाड़ियों को फुटबॉल काफी पसंद है और सभी किसी ना किसी क्लब का सपोर्ट करते हैं. वहीं इस रोमांचक फाइनल मुकाबले को देखने के एक और स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह भी पहुंचे थे. बता दें कि युवराज सिंह मैनचेस्टर यूनाइटेड के काफी बड़े फैन हैं और इसी कारण वह FA कप फाइनल देखने लंदन पहुंचे थे. युवराज सिंह इस फाइनल के लिए प्री मैच में कमेंट्री भी की. युवराज को ब्रॉडकास्टर की तरफ से बुलाए गए थे.
Yuvraj Singh watched the FA Cup Final from the Wembley Stadium. pic.twitter.com/4Vk4eJX5hz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2023
FA कप के फाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में मैनचेस्टर सिटी ने यूनाइटेड को 2-1 से मात देते हुए खिताब को अपने नाम किया. मैनचेस्टर सिटी की तरफ से कप्तान इल्काय गुंडोगन ने 2 गोल किए. इसमें एक गोल पहले हाफ में जबकि दूसरा दूसरे हाफ में आया.