IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने जीता कैरिबियन फैंस का दिल, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

IND vs WI Test Series: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है और ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज में भी दिखा, जब कुछ कैरिबियन युवा क्रिकेटर्स कोहली के साथ सेल्फी लेते नजर आए. सेल्फी के अलावा विराट ने सभी को अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

By Sanjeet Kumar | July 10, 2023 12:26 PM
an image

Virat Kohli Ind vs WI Test Series: वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला डोमेनिका के विंडसर पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की. वहीं टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने फैंस और लोकल प्लेयर्स का दिल जीता. डोमेनिका में कैरेबियाई फैंस कोहली के साथ सेल्फी लेते और ऑटोग्रॉफ लेते हुए नजर आए.

विराट कोहली ने जीता फैंस का दिल

दरअसल, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें विराट कोहली कुछ फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते दिख रहे हैं. इसके साथ-साथ कोहली ने लोकल प्लेयर्स को ऑटोग्राफ भी दिया. वहीं उन्होंने एक फैन को क्रिकेट बॉल पर ऑटोग्रॉफ दिया है. कोहली से मिलकर फैंस काफी खुश नजर आएं. फैंस उनका ये अंदाज काफी पसंद आया. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

इसके साथ बीसीसीआई ने ट्विटर पर प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें विराट कोहली, श्रीकर भरत, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीजी के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी है. इसके अलावा टीम में मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और जयदेव उनादकट को भी टीम में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशलनल मुकाबले खेलने हैं. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई, गुरुवार से होगी. इसके बाद 3 अगस्त, गुरुवार से टी20 सीरीज का आगाज होगा. भारतीय टीम कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही डब्ल्यूटीसी 2023-25 के चक्र का शुरुआत करेगी. ऐसे में भारतीय टीम इस चक्र की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी

Also Read: IND vs WI: ‘कभी सोचा न था’, कोहली ने याद किया 2011 का आखिरी डोमिनिका टेस्ट, कोच द्रविड़ के लिए लिखा भावुक नोट

Exit mobile version