Virat Kohli के समर्थन में उतरे पीटरसन, कहा- तुमने क्रिकेट में जो हासिल किया, लोग उसके सपने ही देख सकते

पीटरसन ने ट्वीट किया, तुमने क्रिकेट में जो किया है, लोग उसके सपने ही देख सकते हैं और वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम में लिखा , दोस्त तुम्हारा करियर ऐसा रहा है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी लगता होगा कि काश वे यह कर पाते. गर्व महसूस करो और जिंदगी का मजा लो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 10:39 AM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli ) इस समय अपने सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया. स्थिति तो अब ऐसी हो गयी है कि उन्हें दहाई के आंकड़े को छूने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ रहा है. उन्हें अब भारतीय टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है जिसमें विश्व कप विजेता कप्तान पूर्व दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का भी नाम शामिल है. जबकि कुछ विशेषज्ञों की राय है कि विराट कोहली को कुछ दिन के लिए क्रिकेट से आराम ले लेना चाहिए. हालांकि कुछ क्रिकेटर विराट कोहली के समर्थन में उतर गये हैं. जिसमें एक नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का नाम भी आता है.

पीटरसन ने किया विराट कोहली का समर्थन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खराब फॉर्म से जुझ रहे विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि उसे गर्व होना चाहिये कि उसने क्रिकेट में जो हासिल किया है, लोग उसके सपने ही देख सकते हैं. पीटरसन ने ट्वीट किया, तुमने क्रिकेट में जो किया है, लोग उसके सपने ही देख सकते हैं और वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम में लिखा , दोस्त तुम्हारा करियर ऐसा रहा है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी लगता होगा कि काश वे यह कर पाते. गर्व महसूस करो और जिंदगी का मजा लो. तुम जल्दी लौटोगे.

Also Read: Virat Kohli के समर्थन में उतरे Rohit Sharma, खराब फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

कोहली की खिंचाई ठीक नहीं : अख्तर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली के आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के पूर्व कप्तान ने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक खाला के आंगन में या कैंडी क्रश वीडियो गेम खेलते हुए नहीं बनाये हैं. अख्तर ने कहा कि वह कपिल की राय का सम्मान करते हैं कि लेकिन खराब फॉर्म में चल रहे कोहली की तुलना जूनियर क्रिकेटरों के साथ नहीं की जा सकती. उन्होंने जोर देकर कहा कि एकदिवसीय में 43 और टेस्ट में 27 शतक बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.

कोहली का आत्मविश्वास वापिस लाने की जरूरत है : कपिल देव

महान क्रिकेटर कपिल देव ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में विराट कोहली को आराम दिया गया है या फिर उनकी अनदेखी की गयी है, पर उनका तर्क है कि बाहर किया गया शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया क्योंकि वह सामान्य क्रिकेटर नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version