Loading election data...

T20 World Cup: विराट कोहली बने टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उनके आगे अब केवन श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं. हालांकि जयवर्धने की रिकॉर्ड तोड़ने से विराट कोहली केवल 28 रन दूर हैं. विराट कोहली ने आज नीदरलैंड के खिलाफ 62 रन की नाबाद पारी खेली.

By AmleshNandan Sinha | October 27, 2022 11:09 PM

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में सुपर 12 के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ विराट इस मील के पत्थर तक पहुंचे. मैच में विराट ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में तीन चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे. अब तक विराट कोहली ने 23 टी20 विश्व कप मैचों में 21 पारियों में 89.90 की औसत से कुल 989 रन बनाये हैं.

टूर्नामेंट में विराट ने जड़े हैं 12 अर्धशतक

विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बारह अर्धशतक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* है. सबसे खास बात यह है कि विराट इस बड़े टूर्नामेंट में दो बार ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ भी रहे हैं. उन्होंने 2014 में 319 रन और 2016 में 273 रन बनाकर यह सम्मान जीतता है. ऐसा करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं. अब विराट वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पछाड़कर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे महान बल्लेबाज बन गये हैं.

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने जड़ा एक और अर्धशतक, डच गेंदबाजों की जमकर पिटाई
विराट ने क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

क्रिस गेल ने 33 मैचों की 31 पारियों में 34.46 की औसत से 965 रन बनाये हैं. उनके बल्ले से दो शतक और सात अर्द्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रहा है. आईसीसी टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी श्रीलंकाई महान महेला जयवर्धने हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाये हैं. उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 100 रन है.

जयवर्धने का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट

विराट कोहली अब जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ने से कुछ की रन दूर हैं. कोहली केवल 28 और रन बनाकर जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मैच की बात करें तो भारत ने अपने 20 ओवरों में 179/2 का स्कोर बनाया. विराट (62*), सूर्यकुमार यादव (51*), और कप्तान रोहित शर्मा (53) ने शानदार अर्धशतक जमाया. रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की जबकि सूर्यकुमार और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 95 रन की नाबाद साझेदारी की.

Next Article

Exit mobile version