26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली का ब्रेक भारत ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा झटका, नासिर हुसैन ने क्यों कहा ऐसा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं. वह शायद इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज से चूक जाएं. उनकी गैररमौजूदगी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे न केवल भारत के लिए बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बड़ा झटका बताया है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का आगामी टेस्ट मैच में नहीं खेलना सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं बल्कि सीरीज और विश्व क्रिकेट के लिए झटका है. हुसैन ने हालांकि भारतीय क्रिकेटर के व्यक्तिगत जिंदगी को प्राथमिकता देने का समर्थन किया. कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से हट गये थे. उनके राजकोट और रांची में आगामी मुकाबलों में भी खेलने की संभावना नहीं है. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है. पांच टेस्ट की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है.

टेस्ट सीरीज में नहीं लौट पाएंगे विराट कोहली

नासिर हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ पर कहा, ‘हां, अभी पुष्टि नहीं हुई है. ये सब अटकलें हैं, विराट कोहली अगले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं. अगले कुछ घंटों में वे अपनी टीम घोषित करेंगे. यह अगले तीन टेस्ट मैच के लिए होगी या नहीं, कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन यह झटका होगा.’ हुसैन ने कहा, ‘यह भारत के लिए झटका होगा. यह श्रृंखला के लिए झटका होगा. यह विश्व क्रिकेट के लिए झटका होगा. यह एक विशेष श्रृंखला होने जा रही है. यह पहले ही शुरू हो चुकी है. पहले दो मैच काफी शानदार रहे.’

Also Read: IND vs ENG: विराट कोहली की टीम इंडिया में कब होगी वापसी? बीसीसीआई ने दिया चौंकाने वाला जवाब

विराट के ब्रेक का हो सम्मान

कोहली की उपलब्धियों और क्रिकेट में योगदान की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन जैसा खिलाड़ी 15 साल तक खेल की सेवा करने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का हकदार है. उन्होंने कहा, ‘खेल को विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखने की जरूरत है. वह पिछले 15 साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए खेल से ब्रेक की जरूरत है तो हम उन्हें शुभकामनायें देते हैं.’

एंडरसन बनाम कोहली नहीं देख पाने का अफसोस

हुसैन ने कहा, ‘भले ही इस कारण हमें एंडरसन बनाम कोहली का दिलचस्प मुकाबला देखने को नहीं मिले जैसा हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है तो भी ठीक है. लेकिन कोहली और उनका परिवार और उनकी निजी जिंदगी सर्वोपरि है.’ हुसैन ने यह भी कहा कि कोहली की जगह लेना मुश्किल है लेकिन उन्हें केएल राहुल के अंतिम एकादश में शामिल होने की उम्मीद है जो दर्द के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे.

Also Read: IND vs ENG: द्रविड़ ने किया बड़ा खुलासा, विराट कोहली कर सकते हैं टेस्ट टीम में वापसी!

एबी डिविलियर्स ने विराट के ब्रेक पर कही यह बात

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली महान बल्लेबाजों में से एक हैं, और उनके जैसे खिलाड़ी की किसी भी टीम को कमी खलेगी. लेकिन जैसा कि हमने देखा है कि उनके पास युवा बल्लेबाजों की काफी अच्छी जमात है. मुझे लगता है कि केएल राहुल भारत के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं जो दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे. तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 से 19 फरवरी तक खेला जायेगा जबकि चौथा टेस्ट रांची में 23 से 27 फरवरी तक होगा. हाल में कोहली के मित्र और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यूट्यूब शो पर खुलासा किया था कि भारतीय बल्लेबाज अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें