IND vs WI: पहले वनडे में 8 पर आउट होने के बावजूद विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत अहमदाबाद में पहला वनडे मैच जीत चुका है. पूर्व कप्तान विराट कोहली केवल 8 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बावजूद उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट ने एक ही देश में 5000 वनडे रन पूरे कर लिए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 1:11 PM

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में बल्ले से एक और खराब प्रदर्शन के साथ लौटे. इसके बावजूद उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक और विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के 177 रनों के लक्ष्य के 14वें ओवर के दौरान बैक-टू-बैक बाउंड्री के साथ, कोहली वनडे इतिहास में 5000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गये.

5000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने विराट कोहली

विराट कोहली का 5000 रन पूरा होते ही वे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सूची में शामिल हो गये. एक ही देश में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम से है. 6976 रन बनाने में सचिन ने 48.11 का औसत दिखाया था. जबकि विराट ने 5000 रन 60.25 की औसत से बनाए. 5000 रन की उपलब्ध तक पहुंचने वाले दो और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (5521 रन) और जैक कैलिस (5186 रन) हैं.

Also Read: विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- ऐसे गेंद से सावधान रहने की जरूरत
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड 

अपनी 96वीं एकदिवसीय पारी में इस मुकाम तक पहुंचने के बाद, कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ते हुए किसी एक देश में सबसे तेज 5000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान अपनी 121वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी. दो गेंदों के बाद कोहली, जोसेफ की एक छोटी डिलीवरी के खिलाफ पुल शॉट खेलते हुए आउट हुए.

रोहित शर्मा ने बनाए 60 रन

इस मैच में विराट कोहली 4 गेंद पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गये. इससे पहले उसी ओवर में पहली गेंद पर जोसेफ ने भारत के नये एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा को 60 रन पर आउट कर युवा ईशान किशन के साथ 84 रनों के प्रभावशाली शुरुआती स्टैंड को समाप्त कर दिया था. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना.

Also Read: विराट कोहली का मजेदार जवाब, जब अंडर-19 स्टार रवि कुमार ने उनसे पूछा- आपकी कमजोरी क्या है?
भारत ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

ऑलराउंडर जेसन होल्डर के 11वें अर्धशतक के स्कोर के साथ 43.5 ओवर में 177 रन पर वेस्टइंडीज सिमट गया. युजवेंद्र चहल 49 रन देकर 4 विकेट लेकर गेंदबाजों में सबसे आगे रहे. यह उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय आंकड़ा है. वाशिंगटन सुंदर ने तीन जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की तेज जोड़ी ने आपस में तीन विकेट बांटे. जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 48वें ओवर में जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version