13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली बना सकते हैं 100 इंटरनेशनल शतक, सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली 100 शतक लगाने की क्षमता रखते हैं. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को आखिरी वनडे में अपना 76वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया. गावस्कर कहते हैं कि कोहली अब भी पांच-छह साल क्रिकेट खेल सकते हैं.

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में एक और वनडे शतक जड़ दिया. उनके सभी फॉर्मेट में शतकों की संख्या 74 हो गयी है. इस शतक के साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये और घर में सबसे अधिक एकदिवसीय शतकों की सूची में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 50 ओवर के प्रारूप में एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड.

विराट के वनडे में 46 शतक

कुल 46 एकदिवसीय शतकों के साथ विराट कोहली, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने और दुनिया में सबसे अधिक एकदिवसीय शतक दर्ज करने से केवल तीन शतक दूर हैं. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इस उपलब्धि के बाद विराट की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि 34 वर्षीय बल्लेबाज आसानी से 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हासिल कर सकता है अगर वह 40 साल की उम्र तक खेलना जारी रखता है.

40 साल की उम्र तक खेल सकते हैं विराट

गावस्कर ने कहा कि अगर वह पांच या छह साल खेलता है तो वह 100 शतक तक पहुंच जायेगा. सचिन तेंदुलकर भी अपने 40 के दशक तक खेले और उन्होंने अपनी फिटनेस बनाये रखी. कोहली अपनी फिटनेस के बारे में बहुत जागरूक हैं. वह अभी भी इस भारतीय टीम में विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी हैं. बता दें कि एनसीए ने भी इस बात की पुष्टि की है कि विराट कोहली को रिहैबिलिटेशन की कम ही जरूरत पड़ती है.

Also Read: IND vs SL: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में रचा इतिहास
श्रीलंका के खिलाफ विराट ने बनाये नबाद 166 रन

मैच की बात करें तो विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 166 रनों की पारी खेली. इस सीरीज में उनका यह दूसरा वनडे शतक था. उन्होंने पहले वनडे में भी शानदार शतक जड़ा था. कोहली की इस विराट पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को आखिरी वनडे में 317 रनों से हराया. जो रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 42 रन और शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 116 रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की.

श्रीलंका को 73 के स्कोर पर समेटा

श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए मोहम्मद सिराज विलेन साबित हुए. उन्होंने अपने 10 ओवर में चार बल्लेबाजों को चलता किया. श्रीलंका की टीम 22 ओवरों में महज 73 रन पर ऑल आउट हो गयी. भारत ने यह सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया. इससे पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें