Loading election data...

विराट कोहली की कप्तानी में शानदार रहा है टीम इंडिया का टेस्ट सफर, जानें उनके रिकॉर्ड के बारे में

विराट कोहली ने कप्तानी के मामले में पूर्व कप्तान एम एस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने बुलंदियों को छुआ है. कोहली दुनिया से चौथे सबसे सफल कप्तान है. उनके आगे केवल स्टीव वॉ, डॉन ब्रेडमैन और रिकी पोंटिंग हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 11:02 AM

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी युग का अंत करते हुए शनिवार को भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया. 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल की कप्तानी कोहली ने छोड़ दी थी. इसके बाद दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया और सफेद गेंद की कप्तानी पूरी तरह से रोहित शर्मा को दे दी गयी.

विराट कोहली का यह फैसला उनकी टीम के दक्षिण अफ्रीका के हाथों मनोबल तोड़ने वाली 2-1 से हार के बाद आया है. सेंचुरियन में ऐतिहासिक पहला टेस्ट जीतने के बावजूद एशियाई दिग्गज प्रोटियाज आग पर काबू नहीं पा सके. बाकी बचे दो और टेस्ट मैच में बुरी तरह हारने के बाद भारत ने सीरीज भी गंवा दिया. विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने का मौका था.

Also Read: Test Captaincy: विराट कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट कप्तान ? रोहित शर्मा के साथ-साथ इन नामों पर भी चर्चा

विराट कोहली विदेशी जमीन पर सबसे महान कप्तान के रूप में जाने जाते हैं. कोहली की कप्तानी में टीम ने 68 मैचों में 40 में जीत दर्ज की है. भारत 17 मुकाबले हारा है और 11 मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा है. विराट कोहली भारत के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी.

इसके अलावा, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के साथ 2-1 की अजेय बढ़त ली हुई है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इस साल होगा. यहां भारत के सीरीज जीतने की पूरी संभावना है. क्योंकि एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया है. एशेज के चार मैच हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है. पांचवा टेस्ट मैच अभी चल रहा है.

Also Read: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर महान क्रिकेटर का आया रिएक्शन, बताया किस डर से छोड़ी कप्तानी

विराट कोहली की अगुवाई में भी भारत ने पहला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला. हालांकि टीम इंडिया इस मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार गयी. विराट ने दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरियन में अपनी पहली टेस्ट जीत के लिए देश का मार्गदर्शन किया. एक बल्लेबाज के रूप में भी कप्तानी करते हुए कोहली ने निराश नहीं किया. उन्होंने 68 मैचों में 54.80 की औसत से 5864 रन बनाए. उनके आंकड़ों में 20 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं.

एम एस धोनी को छोड़ा पीछे

एक लीडर के रूप में कोहली ने भारत के सबसे प्रसिद्ध कप्तानों में से एक एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. 60 मैचों में धोनी सिर्फ 27 जीत, 18 हार और 15 ड्रॉ का प्रबंधन कर सके. न्यूनतम 20 टेस्ट के बाद जीत प्रतिशत के मामले में कोहली सूची में चौथे स्थान पर है. स्टीव वॉ 71.93 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर हैं. वॉ के बाद डॉन ब्रैडमैन (62.50) और रिकी पोंटिंग (62.34) हैं. कोहली शीर्ष 4 में 58.82 प्रतिशत के साथ पहुंच गये हैं.

Next Article

Exit mobile version