विराट कोहली ने पूरा किया 11 साल का टेस्ट करियर, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया यह शानदार VIDEO, आप भी देखें
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 11 साल पूरा कर लिया है. उन्होंने इस मौके पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. विराट ने इस वीडियो में दिखाया कि उन्होंने 11 साल के अपने टेस्ट करियर में क्या हासिल किया. कई तस्वीरें आपको यहां देखलने को मिलेंगी.
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने 11 साल पहले आज ही के दिन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पदार्पण किया था. दाएं हाथ के कोहली ने किंग्स्टन, जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, और अपने पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 का स्कोर दर्ज किया था. 11 साल बाद, कोहली भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के लिंचपिन में से एक हैं और उन्होंने नंबर 4 बल्लेबाजी स्लॉट अपने नाम किया है.
टेस्ट के सबसे सफल कप्तान रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में एक बहुत ही सफल कप्तानी की थी. टेस्ट में 11 साल पूरे करने के बाद, कोहली ने सोमवार को कू पर एक वीडियो असेंबल साझा किया, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में अपने सभी प्रमुख मील के पत्थर शामिल थे. और उन्होंने पोस्ट को “समय उड़ जाता है” के रूप में कैप्शन दिया है. कोहली ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में काफी कुछ हासिल किया है. वह केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी पसंदीदा बल्लेबाज हैं.
Also Read: विराट कोहली के फॉर्म पर शाहीद अफरीदी का बेतुका बयान, कहा- केवल मस्ती और टाइम पास करो, फैंस नाराज
कोहली ने 11 साल के करियर में 101 टेस्ट खेले
33 साल के विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 101 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.95 की औसत से 8,043 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है. कोहली हाल में फॉर्म में गिरावट के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक दर्ज नहीं किया है. उन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था.
Time flies 🇮🇳#20June #TestDebut pic.twitter.com/eIktcGLg6i
— Virat Kohli (@imVkohli) June 20, 2022
विराट के करियर में कई उतार-चढ़ाव दिखे
विराट कोहली ने अपने 11 साल के करियर में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे. उन्होंने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से सीरीज हारने के बाद भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था. लेकिन अब भी दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 68 मैचों में 40 जीत के साथ भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बना हुआ है.
Also Read: IPL 2022 के बाद कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मनाते दिखे टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली, फोटो हुआ वायरल
विराट कोहली अब नहीं है किसी फॉर्मेट के कप्तान
कुल मिलाकर विराट कोहली, ग्रीम स्मिथ, एलन बॉर्डर, स्टीफन फ्लेमिंग, रिकी पोंटिंग और क्लाइव लॉयड के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे सबसे सफल कप्तान हैं. कोहली अगली बार इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नजर आयेंगे जो एक से पांच जुलाई तक खेला जायेगा. टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को वनडे और टी-20 की कप्तानी से हटा दिया गया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.