Loading election data...

Virat Kohli के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे हुए 16 साल, आज ही के दिन किया था डेब्यू

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे हो गए है. आज ही के दिन किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.

By Vaibhaw Vikram | August 18, 2024 8:57 AM
an image

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे हो गए है. आज ही के दिन किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने वनडे मुकाबले के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. करियर के शुरुआत से ही किंग कोहली ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया था. जिसका बाद से उन्होंने काभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. देखते ही देखते उन्हें लोग क्रिकेट का किंग कहकर पुकारने लगे. अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपनी जगह भारतीय टीम में पक्की कर ली. जिसके बाद उन्होंने एमएस धोनी के बाद भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी भी की. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने नई ऊंचाइयां हासिल की.

Virat Kohli ने तीनों फॉर्मेट में मचाया गदर

वनडे के जरिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने धीरे-धीरे तीनों फॉर्मेट की टीम में अपनी जगह बनाई. 2010 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और फिर 2011 में किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह बनाने के बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ALSO READ: ‘हमने बीसीसीआई से कोई मांग नहीं की’, MS Dhoni के लिए अनकैप्ड नियम लागू करने पर CSK के CEO का यू-टर्न

Virat Kohli टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि विराट कोहली ने अब टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के खिताब को अपने नाम करने के बाद ए फैसला लिया. विराट कोहली ने फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इससे अच्छा दिन मेरे जीवन में काभी नहीं आएगा और ये सही पल है टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहने कहा और बात ये भी है कि अब हमें अपनी जगह पर युवा खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहिए.

Virat Kohli का अब तक ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 191 पारियों में उन्होंने 49.15 की औसत से 8848 रन बना लिए हैं. टेस्ट में किंग कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे की 283 पारियों में उन्होंने 58.18 की औसत से 13906 रन बना लिए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में किंग कोहली ने 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे.

ALSO READ: FIFA World Cup 2024 में भारत की बेटी ने फिर लहराया दुनियाभर में तिरंगा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

Exit mobile version