Loading election data...

विराट कोहली ने अपना 71वां शतक अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को किया समर्पित, कह दी बड़ी बात

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक जड़ा. उन्होंने अपना शतक अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि बुरे दौर में मेरे साथ जो खड़ी थी, वह मेरी पत्नी थी. मैं अपना शतक अपनी पत्नी और बेटी को समर्पित करता हूं.

By AmleshNandan Sinha | September 9, 2022 12:49 AM

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना पहला टी20 आई शतक जड़ा. उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेल के दौरान अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए एक लंबे इंतजार को समाप्त कर दिया. कोहली खेल में 61 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल थे. इस शतक के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अब केवल सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं.

विराट ने पत्नी और बेटी को शतक किया समर्पित

अपने शतक के बाद विराट कोहली ने संजय मांजरेकर से बात करते हुए कहा कि मैं बहुत धन्य और आभारी महसूस करता हूं. पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैंने बहुत सी चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को अपना यह शतक समर्पित किया. उन्होंने कहा, ‘पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैं एक महीने बाद 34 साल का हो जाऊंगा. अब गुस्से से जश्न मनाना अतीत की बात हो गयी है.’

Also Read: IND vs AFG: विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक, दो साल का सूखा हुआ खत्म, तोड़े कई रिकॉर्ड
पत्नी अनुष्का की जमकर की तारीफ

उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में स्तब्ध था. इस प्रारूप में शतक के बारे में नहीं सोचा था. कई चीजों का परिणाम है यह. टीम ने काफी मदद की.’ कोहली ने खराब दौर में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होने के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि बाहर बहुत कुछ चल रहा था. मैने अपनी अंगूठी को चूमा. आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं क्योंकि मेरे साथ एक शख्स है और वह अनुष्का है. यह शतक उसके और हमारी बेटी वामिका के लिये है.’ उन्होंने कहा कि इस ब्रेक ने मुझे अपने खेल का फिर मजा लेने का मौका दिया.

एक महीने के ब्रेक के बाद लौटे हैं कोहली

कोहली ने इस साल एशिया कप में एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी. वे पिछले लगभग दो साल से बल्ले से संघर्ष कर रहे थे. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने पूरी अवधि के दौरान मानसिक और शारीरिक थकावट का सामना किया, जिससे उन्हें खेल से ब्रेक लेने के लिए प्रेरित किया गया. भारत ने अफगानिस्तान को 101 से हराकर शानदार जीत दर्ज की और एशिया कप 2022 से विदा ली.

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO

Next Article

Exit mobile version