17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कितना आलीशान है Virat Kohli के ‘सपनों के घर’ जिसकी कीमत करोड़ों में, देखें वीडियो ?

Virat Kohli dream house: विराट कोहली ने कहा, अलीबाग में अपना घर बनाने का सफर एक सहज अनुभव रहा है और इसे एक साथ होते देखना वाकई खूबसूरत एहसास है.

Virat Kohli dream house: बारबाडोस में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीतने और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने के लिए लंदन लौटने के कुछ दिनों बाद, भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अलीबाग में अपने आलीशान घर की एक झलक साझा की.

Virat Kohli dream house: इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो

उन्होंने भव्य लैविश इंटीरियर्स, गार्डन के निर्माण में लगे 12 महीने के सफर के बारे में भी बताया और बताया कि उन्होंने इस परियोजना को क्यों चुना. 62 सेकंड की क्लिप में कोहली ने अलीबाग में अपनी प्रॉपर्टी को आवास में ‘हॉलिडे होम’ बताया.

Image 133
Virat kohli dream house

कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कैप्शन लिखा, ‘अलीबाग में अपना घर बनाने का सफर एक सहज अनुभव रहा है, और इसे एक साथ बनते देखना वाकई संतुष्टिदायक है. हमारे सपनों के घर को हकीकत बनाने के लिए पूरी आवास टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद. अपने प्रियजनों के साथ यहां हर पल का आनंद लेने के लिए बेताब हूं!’

इस प्रोजेक्ट को चुनने के पीछे क्या कारण ?

इस प्रोजेक्ट को चुनने के पीछे की वजह बताते हुए कोहली ने कहा, ‘जब मैंने इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना, तो मुझे लगा कि यह अपने आप में बहुत अनोखा है. आपके पास एक सेंस ऑफ़ कम्युनिटी होती है, लेकिन साथ ही, आपके पास अपनी निजता और हॉलिडे होम में ज़रूरी सभी सुविधाओं तक पहुंच होती है.

आपके पास एक विश्व स्तरीय स्पा भी है, जो मेरे लिए सबसे खास बात है. इसलिए, यह सब एक साथ आना मेरे लिए आसान था. मुझे लिविंग स्पेस सबसे ज्यादा पसंद है और लिविंग स्पेस से बाहर की तरफ जाने की सुविधा. खूबसूरती के नजरिए से, घर को अच्छे से बनाया गया है और इंटीरियर और प्राकृतिक रोशनी के मामले में यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मुझे पसंद है, यह बहुत ही सटल और क्लासी दर्जे का है. यह जगह आपको बस आराम करने और किसी और चीज की चिंता न करने की अनुमति देती है.’

Also Read: Zaheer Khan और Lakshmipathy Balaji भारत के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में ?

ना ‘विराट कोहली’ ना ही ‘केन विलियमसन’ यह पूर्व भारतीय है James Anderson का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

फिलहाल परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे कोहली अगस्त में श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वापसी करने वाले हैं। इस बीच, PTI ने बताया कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले के लिए आराम दिए जाने की संभावना है क्योंकि चयनकर्ता चाहते हैं कि तीनों खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नए सिरे से शुरुआत करें। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें