23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्लिप में फिल्डिंग करते हुए छोड़े कई कैच, देखें VIDEO

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने चार विकेट गंवा दिये हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 100 रनों की जरूरत है. मेहदी हसन मिराज ने तीन शीर्ष बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, फिल्डिंग के दौरा विराट कोहली ने कई कैच छोड़े हैं. अगर भारत हारता है तो यह महंगा साबित होगा.

विराट कोहली को दुनिया के बेहतरीन फिल्डरों में गिना जाता है. लेकिन उन्होंने मीरपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान कई कैच छोड़े. कोहली ने 44वें ओवर में दो कैच छोड़े, हालांकि वे कैच आसान नहीं थे. बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास अक्षर पटेल की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे, लेकिन विराट उसे पकड़ नहीं पाये. कोहली के हाथ से छूटते ही गेंद बाउंड्री के बाहर चली गयी.

लिटन दास को कई बार मिला जीवनदान

इसी ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर ने एक गेंद फेंकी, जो लिटन से दूर जा रही थी, लेकिन लिटन ने उसे छेड़ दिया और गेंद बाहरी किनारा लेकर विराट कोहली की ओर गयी. लेकिन एक फिर विराट ने गलती की और कैच छूट गया. लिटन दास को राहत मिली और उन्होंने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने इसके बाद तीसरी बार लिटन को ड्रॉप किया, लेकिन इस बार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन थे.


अश्विन की गेंद पर भी विराट ने छोड़ा कैच

अश्विन की गेंद पर लिटन का बाहरी किनारा लगा और गेंद कोहली के पास चली गयी. कोहली ने कैच लेने के लिए अपनी दाईं ओर डाइव लगायी लेकिन गेंद किसी तरह उनके हाथ से निकल गयी. कोहली ने तस्किन अहमद को भी ड्रॉप किया था जब वह 10 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. लिटन को अंततः मोहम्मद सिराज ने 73 रन पर आउट कर दिया.

Also Read: विराट के आउट होते ही पागलों की तरह जश्न मनाने लगे बांग्लादेशी क्रिकेटर, गुस्से से लाल हुए कोहली, VIDEO
भारत को जीत के लिए 100 रन की जरूरत

दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाये. भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में तीसरे दिन भारत स्टंप्स तक 45/4 रन बना चुका था. मेहदी हसन मिराज के तीन विकेट लेकर शीर्ष क्रम को तोड़ कर रख दिया. अगर भारत मैच हार जाता है तो कोहली का मौका गंवाना महंगा साबित हो सकता है. कोहली दूसरी पारी में भी 22 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. भारत को खेल जीतने के लिए 100 रनों की आवश्यकता है,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें