विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, जानें…

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के दो बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मंगलवार को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा है. श्रीलंका के खिलाफ यह उनका नौवां शतक है. जबकि उन्होंने अपने करियर का 45वां वनडे शतक पूरा किया है.

By AmleshNandan Sinha | January 10, 2023 6:58 PM
an image

विराट कोहली ने लंबे समय बाद वनडे इंटरनेशनल में भी वापसी की है. मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में कोहली ने 45वां वनडे शतक जड़ दिया है. कोहली के बल्ले से करीब तीन साल बाद यह वनडे शतक निकला है. इस शतक के साथ ही कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दो बड़े शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली का यह 20वां शतक है.

घर में विराट कोहली ने जड़ा 20वां शतक

विराट कोहली ने 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ा था. कोहली ने उस मैच में 136 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी. हालांकि विराट ने पिछले साल एक टी20 शतक जड़ा था. 10 जनवरी को विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 113 रनों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. कोहली ने घर में सचिन के शतक के रिकॉर्ड की बराबर की. दोनों बल्लेबाजों के नाम अब घर में 20 शतक हैं. सचिन ने 160 पारियों में 20 शतक जड़े थे, जबकि कोहली ने 61 पारियों में यह कारनामा किया.

श्रीलंका के खिलाफ विराट का नौवां शतक

विराट कोहली ने एक और शतक के रिकॉर्ड में सचिन की बराबरी की है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना नौवां शतक पूरा किया. साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 9 शतक जड़े हैं. दो टीमों के खिलाफ नौ शतक जड़ने वाले विराट भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले एक और बल्लेबाज महान सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक जड़ा है.

Also Read: विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तोड़ सकते हैं महान सचिन तेंदुलकर का यह ‘ऑल-टाइम रिकॉर्ड’
कोहली ने कही यह बात

सबसे अधिक वनडे और अंतरराष्ट्रीय शतक के मामले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कोहली अब 50 ओवर के प्रारूप में अपने आदर्श सचिन की संख्या की बराबरी करने से केवल चार शतक पीछे हैं. सभी प्रारूपों में सचिन के नाम 100 शतक हैं, जबकि विराट ने अब तक 73 शतक बनाये हैं. कोहली ने अपनी पारी के बाद कहा कि मुझे थोड़ा ब्रेक मिला था इसलिए मैं बांग्लादेश दौरे के बाद तरोताजा था. मैं घरेलू सत्र शुरू होने के लिए उत्साहित था. सलामी बल्लेबाजों ने मुझे खेल में आने दिया और मैंने अपनी स्ट्राइक रेट को नियंत्रण में रखने की कोशिश की. मैं खुश था कि मैं गति बनाये रखने में सक्षम था. भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 374 रन का टारगेट दिया.

Exit mobile version