20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli: धोनी की राह पर चले विराट कोहली, कप्तानी छोड़ने के बाद करने वाले हैं ये काम

कोहली पहले धोनी की जगह टेस्ट में और फिर सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान बने. उन्होंने कहा, जब महेंद्र सिंह धोनी टीम में था तो ऐसा नहीं था कि वह नेतृत्वकर्ता नहीं था.

विराट कोहली (virat kohli) टीम इंडिया की कप्तानी से हटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की राह पर चलने की तैयारी कर ली है. कप्तानी छोड़ने के बाद जिस तरह से एमएम धोनी टीम इंडिया में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में योगदान दिया था, उसी तरह विराट कोहली भी बतौर बल्लेबाज टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.

टीम को लीड करने के लिए कप्तानी होना जरूरी नहीं

विराट कोहली ने कहा कि नेतृत्वकर्ता होने के लिए किसी को टीम का कप्तान होना जरूरी नहीं है और अब भारतीय टीम का कप्तान नहीं होने के कारण वह टीम के मुख्य बल्लेबाज के रूप में और अधिक योगदान दे सकते हैं. कोहली ने कहा, सभी चीजों का एक कार्यकाल और समय होता है. अब बल्लेबाज के रूप में मैं टीम के लिए अधिक योगदान दे सकता हूं. टीम को अधिक जीत दिला सकते हैं. नेतृत्वकर्ता होने के लिए आपको कप्तान होने की जरूरत नहीं है. यह सामान्य सी बात है.

Also Read: Virat Kohli: विराट कोहली करने वाले हैं बड़ा धमाका, रिकी पोंटिंग ने कप्तानी पर कर दिया बड़ा खुलासा

विराट कोहली ने बताया कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी ने किया था ऐसा

कोहली पहले धोनी की जगह टेस्ट में और फिर सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान बने. उन्होंने कहा, जब महेंद्र सिंह धोनी टीम में था तो ऐसा नहीं था कि वह नेतृत्वकर्ता नहीं था. वह फिर भी वह व्यक्ति था जिसके पास हम सलाह के लिए लगातार जाया करते थे. अब उनकी भूमिका भी वही होने वाली है. कोहली ने कहा, व्यक्ति को सभी तरह की भूमिका और जिम्मेदारियों को अपनाना होता है. मैं महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खिलाड़ी के रूप में खेला और लंबे समय तक टीम का कप्तान भी रहा, मेरी मानसिकता नहीं बदली.

दक्षिण अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने छोड़ी टेस्ट कप्तानी

विराट कोहली ने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. जब दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से शृंखला गंवाने के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. इससे पहले टी20 विश्व कप के बाद कोहली ने इस प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में उन्हें एकदिवसीय टीम के कप्तान के रूप में हटा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें