विराट कोहली ने केशव महाराज को गिफ्ट की ऑटोग्राफ वाली जर्सी, क्रिकेटर ने कही यह बात
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर केशव महाराज को अपनी ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट की है. महाराज ने इसकी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने संन्यास लेने वाले डीन एल्गर को भी अपनी जर्सी गिफ्ट की है.
भारत ने केपटाउन के न्यूलैंड्स पार्क में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया. यह टेस्ट मैच केवल दो दिनों के अंदर समाप्त हो गया. दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर केशव महाराज को अपनी ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट की. केशव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूर्व भारतीय कप्तान की 18 नंबर जर्सी लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसे काफी पसंद किया जा रहा है. भारत ने पांचवें सत्र में ही दक्षिण अफ्रीका को हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. दूसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में ऑल आउट हो चुकी थी. भारत को 79 रनों का लक्ष्य मिला था.
केशव महाराज ने कही यह बात
विराट कोहली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए केशव महाराज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘वन फॉर द वॉल, धन्यवाद विराट कोहली.’ गुरुवार को रोहित शर्मा और कोहली ने डीन एल्गर को भी ऑटोग्राफ वाली जर्सी दी. एल्गर का यह आखिरी टेस्ट मैच था. टेम्बा बावुमा के चोटिल होने के बाद एल्गर को दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया था. मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 23.2 ओवर में सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई.
Also Read: रोहित शर्मा ने केपटाउन पिच को लेकर आईसीसी मैच रेफरी पर साधा निशाना, कह दी बड़ी बात
पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने चटकाए 6 विकेट
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से केवल काइल वेरिन (15 रन) और डेविड बेडिंघम (12 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. मोहम्मद सिराज के 6/15 के आतिशी स्पैल ने प्रोटियाज के शीर्ष और मध्य क्रम को तहस-नहस कर दिया. जसप्रीत बुमराह (2/25) और मुकेश कुमार (2/0) ने भी विकेट लिए. भारत पहली पारी में एक समय 153/4 रन पर था. लेकिन इसी स्कोर पर छह विकेट गिरे और टीम इंडिया भी 153 के स्कोर पर आउट हो गई.
Spirit of Cricket 👏#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/MkW3IiPraY
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
भारत ने पहली पारी में बनाए 153 रन
पहली पारी में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 46 रन, रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 39 रन और शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 36 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनगिडी (3/30), कैगिसो रबाडा (3/38) और नंद्रे बर्गर (3/42) ने तीन-तीन विकेट लिए. बाद में अपनी दूसरी पारी में, दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 62/3 का स्कोर बनाया. एडेन मार्कराम (36*) ने सर्वाधिक स्कोर किया. कप्तान डीन एल्गर अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 12 रन ही बना सके.
Also Read: WTC Points Table में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से रौंदा
एडेन मार्कराम ने जड़ा शानदार शतक
अगले दिन मार्कराम ने शतक जड़ा. उन्होंने 103 गेंद पर 106 रन बनाए. उनकी पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने किया. मार्कराम ने 17 चौके और दो छक्के जड़े. दूसरे दिन बुमराह का था. उन्होंने 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका 36.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गया. जीत के लिए भारत को अब 79 रन बनाने थे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28) और कप्तान रोहित शर्मा (16*) की पारियों की मदद से भारत ने 12 ओवर में सात विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.