23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli Century: वनडे का ‘विराट’ बल्लेबाज, कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, जड़ा 50वां शतक

विराट कोहली ने वह कीर्तिमान रच दिया है जिसकी शायद किसी को शुरुआत में उम्मीद भी नहीं थी. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतक के रिकॉर्ड की साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में बराबरी और फिर न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे करो-या-मारो के मुकाबले में 50 शतक का नया इतिहास.

Virat Kohli 50th Century: विराट कोहली ने वह कीर्तिमान रच दिया है जिसकी शायद किसी ने शुरुआत में उम्मीद भी नहीं की थी. भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतक के रिकॉर्ड की साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में बराबरी और फिर न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे करो-या-मारो के मुकाबले में 50 शतक का नया इतिहास. जी हां, विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर वनडे क्रिकेट क्रिकेट में कुल 50 शतक लगा लिए है. उन्होंने यह रिकॉर्ड मात्र 279 पारी में बनाया है. आइए एक बार देखते है दोनों के बीच का रिकॉर्ड…

सचिन तेंदुलकर : 49 शतक (451 पारी में)

विराट कोहली : 50 शतक (279 पारी में)

कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में महान तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की. खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी. यह टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था. तेंदुलकर ने कोहली की इस उपलब्धि के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने मेरे पैर छूने पर आपका मजाक उड़ाया था. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था. जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. और इसे सबसे बड़े मंच (विश्व कप सेमीफाइनल में) और अपने घरेलू मैदान पर हासिल करना सोने पर सुहागा है.’’ इससे पहले कोहली ने पांच नवंबर को जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक लगाकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी तब इस महान बल्लेबाज ने उम्मीद जतायी थी कि वह अपना 50वां शतक जल्द पूरा करेंगे.

तेंदुलकर ने तब ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘शानदार खेल दिखाया विराट. इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे. उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे. बधाई हो.’’ कोहली ने इसके साथ ही विश्व कप के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड दिया.

कोहली इस दौरान मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (591) को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. इन दोनों के बाद न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (565) हैं. वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गये. तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं, उनके बाद कुमार संगकारा (14,234) हैं. कोहली ने रिकी पोंटिंग (13,704) को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें