विराट कोहली ने कैसिगो रबाडा के बाउंसर पर जड़ा शानदार छक्का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भारत और दक्षिण अफ्रीक के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में चल रहा है. पहले दिन भारत ने पहली पार में 223 रन बनाए. विराट कोहली ने 79 रन की पारी खेली. विराट ने अपनी पारी में एक छक्का लगाया है. विराट के बल्ले से 2019 से अब तक टेस्ट में यह पहला छक्का निकला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2022 12:12 PM
an image

विराट कोहली ने केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैसिगो रबाडा की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. विराट के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. 79 रन की अपनी पारी में कप्तान विराट कोहली ने 12 चौके और एक छक्का लगाया.

मोहनदास मेनन के अनुसार विराट कोहली के बल्ले से 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में यह पांचवां छक्का है. मेनन ने यह भी कहा कि इस दौरान रोहित शर्मा ने 51 छक्के, मयंक अग्रवाल ने 25 छक्के और ऋषभ पंत ने 18 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली के इस शॉट में गजब का संतुलन और एकाग्रता देखने को मिली. किसी गुड लेंथ बाउंस बॉल पर इस प्रकार का शॉट कम ही देखने को मिलता है.

Also Read: IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से बेहद खफा हैं कोच, विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात

पहले दिन कोहली का छक्का 41वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर आया. दिलचस्प बात यह है कि इसी अवधि के दौरान उमेश यादव ने भी कोहली की तुलना में 155 गेंदों में 11 रन बनाकर उनसे अधिक छक्के लगाए हैं. भारत अपनी पहली पारी में 223 रन पर आउट हो गया. कप्तान कोहली को छोड़कर अधिकांश बल्लेबाजों ने निराश किया. बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ भड़के हुए भी हैं.

https://twitter.com/AhsanMughal0007/status/1480887300250910725

पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले केएल राहुल स्कोरबोर्ड में सिर्फ 12 रन ही जोड़ सके. उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने भी 35 गेंदों में 15 रन ही बनाए. अंडर-फायर चेतेश्वर पुजारा 77 गेंदों में 43 रन बनाकर अर्धशतक से चूक गये. अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म जारी रहा और वह 12 गेंदों पर नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये.

Also Read: IND vs SA: विराट कोहली ने किया ऐसा कमाल जिससे धोनी-सचिन भी रह गये पीछे, फिर भी 71वें शतक का बढ़ा इंतजार

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज रबाडा बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने 22 ओवर में चार विकेट चटकाए. मार्को जानसेन ने भी तीन विकेट लेकर टीम इंडिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया. डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं.

Exit mobile version