विराट कोहली को इस विदेशी कप्तान ने बताया ‘लीजेंड’, एमएस धोनी के बारे में कही ये बात
World Cup 2023: ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान जीशान मकसूद ने विराट कोहली को एक लीजेंड बतया है. वहीं मकसूद कहा है कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से 'कॉमनेस' के बारे में सीखना चाहते हैं. वह एमएस धोनी से पूछेंगे कि वह कठिन परिस्थितियों में कैसे शांत रहते हैं.
Zeeshan Maqsood On Virat Kohli-MS Dhoni: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे हैं. रविवार को श्रीलंका ने सुपर सिक्स के मुकाबले में जिम्बाब्वे को हारकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं जिम्बाब्वे का भी वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में वेस्टइंडीज, ओमान, स्कॉटलैंड समेत कई अन्य टीमों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है. इन सबके बीच ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान जीशान मकसूद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में लीजेंड हैं और वह पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से भी सीखना चाहते हैं.
‘विराट कोहली एक लीजेंड हैं’
ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने एएनआई से हुए बातचीत में कहा, ‘निश्चित रूप से विराट कोहली एक लीजेंड हैं. रोहित शर्मा भी अच्छे हैं. इन दोनों से सीखना अच्छा होता. अगर मैं भारत जाता तो उनसे जरूर टिप्स लेता.’ बाएं हाथ के स्पिनर मकसूद ने कहा कि वह रवींद्र जडेजा से मिलने के लिए उत्सुक हैं, जो टेस्ट प्रारूप में नंबर एक ऑलराउंडर हैं. उन्होंने कहा, ‘दोनों चीजों को देखते हुए, उनका प्लस प्वाइंट गेंदबाजी है. वह महत्वपूर्ण मैचों में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं, मैंने उनसे बल्लेबाजी शॉट्स के बारे में पूछा होता. मैं निश्चित रूप से रवींद्र जड़ेजा से सलाह लेता. क्योंकि वह बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं.’
#WATCH | "Definitely Virat Kohli is a legend. Rohit Sharma is good as well. Learning from both of them would have been good. I am also looking forward to meeting Ravindra Jadeja, who is the number one all-rounder in the Test format," says Oman captain Zeeshan Maqsood (02.07) pic.twitter.com/5taAk85Kkd
— ANI (@ANI) July 3, 2023
धोनी से पूछेंगे कि वह कठिन परिस्थितियों में कैसे शांत रहते हैं
जीशान मकसूद कहा है कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ‘कॉमनेस’ के बारे में सीखना चाहते हैं. वह एमएस धोनी से पूछेंगे कि वह कठिन परिस्थितियों में कैसे शांत रहते हैं. ‘मैच हारने या जीतने के बाद भी वह शांत रहते हैं.’ मकसूद, जिनके पूर्वज पंजाब के होशियारपुर से आए थे उन्होंने युवा भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ‘शुभमन गिल, ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल, ये तीनों अच्छे खिलाड़ी हैं. उनके खेलने की शैली आक्रामक है. रिंकू सिंह भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं.’
भारत नहीं आ पाना दुखद है : जीशान मकसूद
मकसूद ने आगे कहा, ‘भारत नहीं आ पाना दुखद है. हम पहले भी इस देश का दौरा कर चुके हैं लेकिन यह निश्चित रूप से निराशाजनक है. विश्व कप में खेलना हमारे लिए एक सपना था, लेकिन हमने अपने अनुभवों से सीखा है. मेरे पूर्वज भारत से थे, वे होशियारपुर से आए थे. इसलिए मैंने उस जगह का दौरा करने के बारे में सोचा. मैं 2016 में ओमान टीम का हिस्सा था जब हमने भारत में टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था. वहां से टीम और मैनेजमेंट ने पूरे समय एक-दूसरे का समर्थन किया. पिछले चार वर्षों में, हम वनडे क्रिकेट में भी काफी प्रगति की है.’
उन्होंने कहा, ‘आईसीसी क्वालीफायर जैसे टूर्नामेंट में क्वालिफाई करना और इसका हिस्सा बनना ओमान में रहने वालों के लिए एक शानदार अवसर है. लोगों ने ओमान में क्रिकेट को पसंद करना शुरू कर दिया है. सुविधाओं, क्रिकेट मैदानों और इनडोर मैदानों ने ओमान में क्रिकेट को बढ़ने में मदद की है और देश प्रगति कर रहा है. हमारे पास एक टेस्ट टीम की तरह उचित सुविधाएं हैं. लोगों से समर्थन और प्रतिक्रिया मिल रही है.’
हमने बहुत सारी चीजें सीखी
वहीं ओमान के कप्तान ने आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में अपनी टीम के प्रदर्शन पर भी विचार किया. उन्होंने कहा कि ‘श्रीलंका के खिलाफ हमारे पास अनुभव की कमी थी. हम टॉस नहीं जीत सके और श्रीलंकाई गेंदबाज अच्छे थे. स्कॉटलैंड के खिलाफ हमने बेहतर खेला, लेकिन हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली, फिर भी हम 250 से ऊपर रन बना सके. हमने सीखा है ऐसे मैचों से बहुत सारी चीजें मिलती हैं.’
Also Read: World Cup 2023 शेड्यूल में बड़ा बदलाव, इस दिन श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए पूरी डिटेल्स