विराट कोहली Google Inc पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर, गूगल ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. इस बात की जानकारी खुद गूगल ने दी है. कोहली का सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली गूगल पर सर्च किए गए क्रिकेटर्स में सबसे आगे हैं. उनको गूगल पर सबसे ज्यादा बार खोजा गया है. यह जानकारी खुद गूगल ने दी है. 1998 में Google Inc की स्थापना हुई थी. इसके 25 साल पूरे होने पर गूगल ने सोशल मीडिया ‘X’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पिछले 25 साल में सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा खोजे गए लोगों और क्षणों को दिखाया गया है. क्रिकेटरों में कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं, जिसको सबसे अधिक बार सर्च किया गया है. विराट कोहली पहली बार 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान चमके थे. भारत ने उस समय अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था और कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार था. उसी साल कोहली पहली बार चर्चा में आए और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
अंडर-19 विश्व कप जीत के हीरो थे विराट कोहली
2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली की सीनियर टीम में इंट्री हुई और उन्होंने लगातार रिकॉर्ड बनाने शुरू किए. महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन कोहली ने अभी हाल ही में अपने आदर्श सचिन का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, वह भी आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान. कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल में अब सबसे ज्यादा 50 शतकों का रिकॉर्ड है.
एमएस धोनी के बाद कोहली बने थे टीम इंडिया के कप्तान
विराट कोहली के क्रिकेट करियर में कई उतार-चढ़ाव भी आए. एमएस धोनी के समय में विराट कोहली 2011 वर्ल्ड विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. उस वर्ल्ड के फाइनल में जीत के बाद सचिन तेंदुलकर को कंधे पर बैठाकर मूरे मैदान का चक्कर भी विराट कोहली ने लगाया था. धोनी के बाद टीम की कमान विराट कोहली ने ही संभाली थी. उनकी कप्तानी में टीम एक समय तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर थी.
If the last 25 years have taught us anything, the next 25 will change everything. Here’s to the most searched moments of all time. #YearInSearch pic.twitter.com/MdrXC4ILtr
— Google (@Google) December 11, 2023
आरसीबी के लिए आईपीएल में खेलते हैं विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी एक आइकन हैं. इस फ्रेंचाइजी के लिए वह 16 वर्षों से खेल रहे हैं. वह कई वर्षों तक टीम के कप्तान भी रहे. उन्होंने कुछ साल पहले कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद पिछले सीजन में फाफ डुप्लेसिस को कप्तान बनाया था. विराट कोहली के टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन विराट कोहली के नाम
हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली 11 मैचों में 765 रन के साथ टूर्नामेंट के अग्रणी रन-स्कोरर रहे. उन्होंने गोल्डन बैट जीता. यह टूर्नामेंट के किसी एक संस्करण में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे अधिक स्कोर है. कोहली ने अब तक भारत के लिए 111 टेस्ट मैच में 8676 रन बनाए हैं. 292 वनडे मैचों में विराट के बल्ले से कुल 13848 रन और 115 टी20 आई मैच में 4008 रन निकले हैं. विराट के नाम तीनों प्रारूपों में 80 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं.