अब ढीली हुई अकड़, सीरीज खत्म होते ही विराट की तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए सैम कोंस्टास

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में तीसरे टेस्ट में विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच कंधा टकराने का मामला काफी बढ़ गया था. सैम कोंस्टास ने अब इस मामले पर कहा कि वे विराट को अपना आदर्श मानते हैं. Virat Kohli Sam Konstas Controversy.

By Anant Narayan Shukla | January 8, 2025 11:58 AM

Virat Kohli: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खिलाड़ियों के बीच होने वाली झड़पों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन एक मामला जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषया रहा वह था विराट कोंस्टास विवाद. इसमें विराट कोहली को 20% मैच फीस का फाइन देना पड़ा और साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ गया. विराट ने अपनी गलती मानते हुए इसे स्वीकार कर लिया था. कोंस्टास की जसप्रीत बुमराह के साथ भी थोड़ी झड़प हुई थी. जब उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन की अंतिम गेंद पर बुमराह पर कमेंट किया था. अब सीरीज के खत्म होने के बाद, सैम कोंस्टस ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर चौथे टेस्ट के दौरान विराट कोहली के साथ हुई उनकी नोंकझोंक और बाद में हुई बातचीत का खुलासा किया है.

26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस तब शुरू हुई, जब विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टस के कंधे से टकरा गया. इस घटना ने दोनों टीमों के प्रशंसकों को काफी गर्मा दिया. हालांकि, इस विवाद के कुछ हफ्तों बाद, सैम कोंस्टस ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके आदर्श हैं. कोंस्टस ने बताया कि उनके परिवार में सभी विराट कोहली को पसंद करते हैं और उनके खिलाफ खेलना उनके लिए सम्मान की बात है. पांचवें मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया था, जहां विराट कोंस्टास के परिवार से मिले थे. 

विराट को आदर्श मानते हैं कोंस्टास

कोड स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में सैम कोंस्टस ने कहा, “मैच के बाद मैंने विराट से बातचीत की और उन्हें बताया कि मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं. उनके खिलाफ खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव था. जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा लगा कि पूरी भीड़ उनकी मौजूदगी से प्रभावित हो गई है और मैदान पर विराट का नाम ही गूंज रहा था. कोंस्टस ने आगे कहा कि विराट कोहली न सिर्फ एक महान खिलाड़ी हैं बल्कि बहुत ही विनम्र व्यक्ति भी हैं. उन्होंने कहा, “विराट ने मुझे श्रीलंका दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उम्मीद है कि मैं वहां अच्छा प्रदर्शन करूंगा. उनका ऐसा व्यवहार उनके व्यक्तित्व की महानता को दर्शाता है. मैं छोटी उम्र से ही विराट कोहली का प्रशंसक रहा हूं. वह खेल के लीजेंड हैं. मेरा पूरा परिवार उन्हें पसंद करता है और उनके साथ मैदान साझा करना मेरे लिए सम्मान की बात है.”

कोंस्टास का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सैम कोंस्टस को चौथे मैच में मौका मिला. पहले तीन मैचों में नाथन मैक्स्वीनी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने कोंस्टास को मेलबर्न टेस्ट में मौका दिया और उन्होंने इसे अच्छे से भुनाया. 18 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 4 पारियों में 28.25 की औसत और 81 से अधिक की स्ट्राइक रेट से कुल 113 रन बनाए, जिसमें 60 रन की एक पारी भी शामिल है. हालांकि उनके आक्रामक व्यवहार ने बुमराह समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों को उनके खिलाफ एक होने का भरपूर मौका दिया. अपनी बैटिंग से प्रभावित करते हुए बुमराह की गेंदों पर 2019 के बाद पहली बार छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने गए. कोस्टास इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक बेहतरीन खोज कहे जा सकते हैं.

Viral Video: आखिरी गेंद का खेल, जब 11 खिलाड़ी मिलकर बल्लेबाज को रनआउट न कर सके

Champions Trophy: भारतीय टीम में इस खिलाड़ी का दावा पक्का! आंकड़े खुद दे रहे गवाही, लेकिन जानें किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

Next Article

Exit mobile version