Loading election data...

पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने के लिए फिर एक बार तैयार हैं विराट कोहली

टीम इंडिया पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ दो-दो हाथ करने के लिए फिर से पूरी तरह तैयार है. पिछले शनिवार दो सितंबर को एशिया कप का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मौसम के बिगड़े हालात के कारण दोनो टीमों के मंसूबो पर पानी फिर गया और मैच रद्द हो गया.

By AmleshNandan Sinha | September 8, 2023 7:53 PM
an image

एशिया कप 2023 में आगामी 10 सितंबर को भारत का अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा. टीम इंडिया पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ दो-दो हाथ करने के लिए फिर से पूरी तरह से तैयार है. बीते शनिवार दो सितंबर को एशिया कप का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. मौसम के बिगड़े हलात के कारण दोनों टीमों के मंसूबो पर पानी फिर गया. बता दें कि साल 2022 में हुए टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली ने धुआंधार पारी खेलकर पाकिस्तान को धूल चटाने में अहम भूमिका निभाई थी. विराट कोहली की वह पारी याद कर आज भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं.


विराट दो सितंबर को नहीं खेल पाए बड़ी पारी

कई बार विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत ही महत्वपूर्ण मैच जिताऊ पारी खेली है. खिताबी मैचों में शानदार प्रदर्शन के बदौलत विराट ने पाकिस्तान को रौंदा है. परंतु दो सितंबर को विराट का बल्ला नहीं चला. उन्होंने सात गेंदों मे केवल चार रन ही बनाए. शाहीन अफरीदी के गेंद पर वह कोर्टन बोल्ड हो गए. विराट को कई बार बाहर की गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. वो बल्लेबाजी के दौरान बाहर की गेंदो के साथ छेड़छाड़ करते नजर आते हैं. विराट अपनी पिछली पारी से काफी नाराज होंगे. इस वजह से माना जा रहा है कि आगामी 10 सितंबर को एशिया कप के दौरान दोनों टीमों में होने वाली भिड़ंत में पाकिस्तान टीम के विरुद्ध विराट धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

Also Read: India vs Pakistan: रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के क्लब में हो सकते हैं शामिल
भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे

आज के मौसम के मिजाज को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 10 सितंबर को होने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए सुरक्षित दिन (रिजर्व डे) रखने का फैसला किया है. यदि मैच के दौरान बारिश खलल डालती है तो रिजर्व डे का प्रयोग किया जाएगा और मैच दूसरे दिन करवाया जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होंने वाले दिलचस्प मुकाबले को देखते हुए रिजर्व डे का प्रावधान किया गया है. हालांकि श्रीलंका में होने वाले सुपर चार के अन्य मैचों के लिए कोई भी सुरक्षित दिन नहीं रखा गया है. दो सितंबर को बारिस के कारण भारत और पाकिस्तान का मैच पूरी तरह से धूल गया था. दोनों टीमों को एक-एक अंक देकर मैच को रद्द कर दिया गया था. परंतु रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में ऐसा नहीं होगा. अगर खराब मौसम के कारण भारत और पाकिस्तान के मैच को रोका जाता है तो फिर 11 सितंबर को खेल वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोक गया था.

फाइनल मुकाबले के लिए भी रखा गया है रिजर्व डे

भारत पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य मैच में रिजर्व डे का प्रयोग नहीं किया जाएगा. इस वर्ष एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी. लेकिन भारत वहां खेलने के लिए नहीं गया. जिसको देखते हुए फाइनल सहित ज्यादातर मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेले जा रहे हैं. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप सुपर-4 और फाइनल मैच कोलंबो में ही कराने का फैसला किया है, क्योंकि श्रीलंका की राजधानी में मौसम की स्थिति में सुधार के संकेत हैं. यदि मौसम की स्थिति में सुधार नहीं रहता है तो फाइनल मुकाबले में भी रिजर्व डे का प्रयोग किया जाएगा.

Also Read: Asia Cup 2023: नेट्स पर नजर नहीं आए विराट कोहली और रोहित शर्मा, केएल राहुल ने जमकर बहाया पसीना
विराट कोहली की टी20 विश्व कप पारी को किया गया याद

बीते दो सितंबर को भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने एशिया कप का पहला मुकाबला खेला हालांकि मुकाबला का परिणाम बारिश के कारण किसी भी टीम के पक्ष में नहीं आया. मैच के प्रारंभ होने से ठीक एक दिन पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि एशिया कप में आगामी भारत-पाकिस्तान ग्रुप-स्टेज मुकाबले में जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज विराट कोहली के खिलाफ उतरेंगे तो उन्हें गर्मी महसूस होगी. साल 2022 में हुए टी-20 विश्वकप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली ने धुआंधार पारी आज भी उनके जेहन में होगी.

एशिया कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • अक्षर पटेल

  • सूर्यकुमार यादव

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • तिलक वर्मा

  • मोहम्मद शमी

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • आगा सलमान

  • इफ्तिखार अहमद

  • शादाब खान

  • मोहम्मद नवाज

  • शाहीन अफरीदी

  • नसीम शाह

  • हारिस रऊफ

  • फहीम अशरफ

  • मोहम्मद हारिस

  • मोहम्मद वसीम जूनियर

  • अब्दुल्ला शफीक

  • सऊद शकील

  • उसामा मीर

Exit mobile version