18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli का हमशक्ल मुंबई में बेच रहा है ‘Puma’ के कपड़े-जूते, कोहली ने की शिकायत, जानें पूरा मामला

विराट कोहली का हमशक्ल मुंबई की लिंकिंग रोड पर प्यूमा ब्रांड के जूते और कपड़े बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. कोहली ने इस पर रिएक्ट किया और प्यूमा से शिकायत की है. कोहली ने इसका वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद इन दिनों ब्रेक पर हैं. इस बीच कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट कोहली का एक हमशक्ल मुंबई की सड़कों पर प्यूमा के जूते और कपड़े बेच रहा है. जिसपर कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी लगाते हुए इसकी शिकायत की है और प्यूमा से इस मामले में करवाई करने की मांग भी की है.

कोहली ने प्यूमा से की शिकायत

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हे प्यूमा इंडिया. कोई शख्स मेरी नकल कर रहा है और लिंकिंग रोड पर प्यूमा के प्रोडक्ट्स बेच रहा है. क्या आप इस मामले में कुछ कर सकते है?’. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपड़े और जूते बेचने वाला शख्स हूबहू विराट कोहली जैसा लग रहा है और वह शख्स प्यूमा के कपड़े-जूते बेच रहा है. साथ ही उसने भारतीय क्रिकेट टीम से मिलती जुलती एक जर्सी भी पहनी हुई है. लोगों ने इस शख्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. हालांकि कोहली ने इस मामले को कुछ ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया है. जबकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है.

Also Read: FIFA World Cup 2022: नीदरलैंड ने इक्वाडोर से ड्रॉ खेला, लगातार दूसरी हार के साथ मेजबान कतर बाहर, PHOTOS
Undefined
Virat kohli का हमशक्ल मुंबई में बेच रहा है ‘puma’ के कपड़े-जूते, कोहली ने की शिकायत, जानें पूरा मामला 3
ये है पूरी सच्चाई

दरअसल, यह एक विज्ञापन स्टंट है सच्चाई ये है कि जर्मन स्पोर्ट्स ब्रांड ने ब्लैक फ्राइडे के लिए एक प्रचार स्टंट करवाया था. एक्सचेंज4मीडिया की माने तो, प्यूमा ने अपने सभी ब्रांड एंबेसडर्स विराट कोहली, करीना कपूर, सुनील छेत्री और युवराज सिंह के हमशक्ल को दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम के स्टोर्स पर रखा हुआ था. उसके बाद विराट के हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है. वहीं 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे. विराट काफी लंबे वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेला था.

Undefined
Virat kohli का हमशक्ल मुंबई में बेच रहा है ‘puma’ के कपड़े-जूते, कोहली ने की शिकायत, जानें पूरा मामला 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें