WTC Final 2023 Virat Kohli’s New Record: ओवल के मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब टीम इंडिया की उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी हुई हैं. कोहली चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 44 रन बनाकर क्रीज पर पूरी तरह से सेट हैं. भारत की पहली पारी में जल्दी आउट होने के बाद कोहली दूसरी पारी में अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं, जिसको वह खिताबी मैच के पांचवें और आखिरी दिन भी बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं किंग कोहली ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.
विराट कोहली भारत के लिए आईसीसी के नॉकआउट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा है. सचिन के नाम आईसीसी नॉकआउट मैचों में कुल 657 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था, जिसे अब कोहली ने तोड़ दिया है.
विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. इसके साथ ही किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. वह यह मुकाम हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट से पहले कंगारू टीम के खिलाफ पांच हजार से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही बना सके हैं. सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 6,707 रन दर्ज हैं. जबकि कोहली ने 5003 रन बना लिए हैं. उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4,714 रन जड़े हैं.
इसके अलावा टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली ने अब तक 2037 रन पूरे कर लिए हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा 2074 रनों क साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 3630 रनों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं.