‘Virat Kohli वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं T20 क्रिकेट से संन्यास’, पूर्व पाक क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

विराट कोहली ने हाल ही में 2022 एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की है. कोहली इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 5 मैचों में 92.00 की औसत से कुल 276 रन बनाए, यहां विराट ने अपना पहली टी20 इंटरनेशनल शतक (122) भी जड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 2:26 PM
an image

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में विराट कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई थी. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर ने कोहली के संन्यास को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. इस बार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बयान दिया है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में 2022 एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की है.

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2022 के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं. इंडिया डॉट कॉम को दिए गए एक इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा, ‘कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं. वह अन्य प्रारूपों में अपनी उम्र बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकते हैं. अगर मैं उनकी जगह होता तो ऐसा ही करता.’ वहीं विराट कोहली ने 2022 एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के 5 मैचों में 92.00 की औसत से कुल 276 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. यहां विराट ने अपना पहली टी20 इंटरनेशनल शतक (122) भी जड़ा था.

Also Read: IND vs AUS T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल
शाहिद अफरीदी ने दी थी संन्यास की सलाह

इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भी विराट कोहली को संन्यास को लेकर सलाह देते हुए कहा था कि वह एक चैंपियन है और मेरा मानना है कि हर प्लेयर के करियर में एक ऐसा स्टेज आता है जब आप रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होते हैं. ऐसे में आपको तब संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए, जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.’ बता दें कि विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 102 टेस्ट, 104 टी20 इंटरनेशनल और 262 वनडे खेले हैं. विराट ने सबसे छोटे फॉर्मेट में 51.94 की औसत से 3584 रन बनाए हैं.

Exit mobile version