12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: विराट कोहली ने फेमस ‘क्वीक स्टाइल’ क्रू के साथ किया मजेदार डांस, वीडियो वायरल

Virat Kohli Dance Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली ने मंगलवार को मुंबई में मशहूर नॉर्वे डांस क्रू 'क्वीक स्टाइल' से मुलाकात की. इस दौरान कोहली ने उनके साथ डांस भी किया.

Virat Kohli Quick Style Dance Video: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के समापन के बाद अब भारत को 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई में मशहूर नॉर्वेजियन डांस क्रू ‘क्विक स्टाइल’ से मुलाकात की. इस दौरान कोहली ने क्विक स्टाइल क्रू के साथ मजेदार डांस भी किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, कोहली ने इस ग्रुप के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए फैंस से पूछा कि ‘अनुमान लगाओ मुंबई में मेरी मुलाकात किनसे हुई.’

विराट ने क्विक स्टाइल के साथ किया डांस

‘द क्वीक स्टाइल’ क्रू ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘बार बार देखो’ के हिट गाने ‘काला चश्मा’ गाने पर वीडियो बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, अब विराट कोहली ने इस ग्रुप के साथ डांस कर सबको चौंका दिया है. क्विक स्टाइल ने अपने इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ मजेदार डांस का वीडियो शेयर किया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘जब विराट और क्विक स्टाइल मिलते हैं.’ इस वीडियो में कोहली डांस ग्रुप के साथ ‘स्टीरियो नेशन’ के गाने ‘इश्क’ पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के डांस मूव्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. उनका यह मजेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कोहली ने टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म किया

विराट कोहली ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में अपने 28वें टेस्ट शतक का इंतजार खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 186 रनों की रनों की पारी खेली. यह उनका 75वां इंटरनेशनल शतक भी था. हालांकि, अहमदाबाद टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई. भारतीय टीम अब 7 जून को होने वाले WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

Also Read: IND vs AUS: वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, पैट कमिंस बाहर, स्मिथ ही संभालेंगे टीम की कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें