// // विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने रविवार को 63 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली.

By ArbindKumar Mishra | November 19, 2023 5:16 PM
undefined
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 7

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 50वां शतक लगाकर सचिन के सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 8

विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने रविवार को 63 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की. कोहली ने वर्ल्ड कप में 37 पारियों में अबतक 1795 रन बना लिए हैं.

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 9

विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का नंबर था. लेकिन अब पोंटिेंग को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली नंबर दो पर पहुंच गए हैं. रिकी पोंटिंग ने 46 मैचों की 42 पारियों में 1743 रन बनाए हैं.

Also Read: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, फ्री फलस्तीन टी-शर्ट पहन विराट कोहली के पास पहुंचा शख्स
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 10

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 45 मैचों की 44 पारियों में सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं. जिसमें सचिन ने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले विराट कोहली को दिया सरप्राइज गिफ्ट, देखें तस्वीरें
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 11

वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम पांचवां शतक

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अबतक पांच शतक लगाए हैं. जिसमें मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन शतक लगाया है. अगर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक की बात करें, तो इस मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. रोहित ने वर्ल्ड कप 7 शतक लगाया. जबकि दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन ने वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाए हैं.

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने 12

विराट कोहली गोल्डन बैट के प्रबल दावेदार

विराट कोहली मौजूदा वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट के सबसे बड़े दावेदार हैं. इस समय 11 मैचों की 11 पारियों में विराट कोहली 765 रन बनाकर इस सूची में टॉप पर बने हुए हैं. जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा 597 रनों के साथ नंबर दो पर पहुंए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version