ICC Player of the Month: पहली बार नॉमिनेट हुए विराट कोहली, लिस्ट में ये बड़ेे खिलाड़ी भी शामिल

विराट कोहली को आईसीसी के अक्टूबर महीने के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस आवर्ड के लिए पहली बार नॉमिनेट हुए कोहली के साथ डेविड मिलर और सिकंदर रजा भी लिस्ट में शामिल हैं.

By Sanjeet Kumar | November 3, 2022 3:32 PM

ICC Player of the Month: आईसीसी ने अक्टूबर महीने के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा के नाम शामिल हैं. विराट कोहली का पिछले महिने में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और कोहली अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ मंथ बनने के रेस में आगे हैं.

विराट कोहली ने अक्टूबर महीने में शानदार प्रदर्शन

पिछले महीने विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस रोमांचक मैच में कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. इसके बाद विराट ने नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए थे. बता दें कि कोहली पहली बार इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं, क्योंकि पिछले साल शुरू हुए इस अवार्ड के बाद के दौरान विराट अपनी फॉर्म में नहीं थे. अक्टूबर में विराट कोहली ने 150.73 की स्ट्राइक रेट से कुल 205 टी20 रन बनाए हैं.


डेविड मिलर और सिकंदर रजा का भी खूब चला है बल्ला

अक्टूबर महीने में दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का भी बल्ला खूब चला. उस महीने अपने पहले ही मैच में मिलर ने ताबड़तोड़ शतक ठोका था, उन्होंने 47 गेंदों में 106 रन की पारी खेली थी जो भारत के खिलाफ आई थी. भारत के खिलाफ ही टी20 विश्वकप में खेले गए मैच में मिलर ने 59 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. अक्टूबर में मिलर ने 146.37 की स्ट्राइक रेट से कुल 303 रन बनाए, वह भी खिताब के प्रबल दावेदार है. ऑल राउंडर प्लेयर सिकंदर रजा का भी अक्टूबर महीने में प्रदर्शन अच्छा रहा, और वह प्लयेर ऑफ़ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 47 गेंदों में 82 रन बनाए थे और 1 विकेट हासिल किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 रन देकर 3 विकेट और पाकिस्तान के क खिलाफ 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

Next Article

Exit mobile version