Virat Kohli के नहीं खेलने से इंग्लैंड के फैंस काफी खुश, 5वें टेस्ट से पहले जेम्स एंडरसन ने कह दी बड़ी बात
Virat Kohli: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का मानना है. इंग्लैंड के फैंस उनके टेस्ट सीरीज में नहीं खेलने से उनके आभारी होंगे. हालांकि एंडरसन विराट को गेंदबाजी करना चाहते थे.
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लगता है कि टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के नहीं खेलने से इंग्लैंड के फैंस उनके आभारी होंगे, हालांकि उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि उन्हें विराट कोहली को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. विराट कोहली ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही पारिवारिक कारणों से छुट्टी ले ली थी. 15 फरवरी को विराट दूसरे बच्चे के पिता बनें. उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया. दोनों को पहले से ही एक लड़की है, जिसका नाम वामिका है.
कई बार हुई है एंडरसन और कोहली की भिड़ंत
जेम्स एंडरसन ने याद किया कि पूर्व में कई बार उनका विराट कोहली का मुकाबला हुआ है जो शानदार रहा है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के प्रशंसक आभारी होंगे कि कोहली सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं. यह शर्म की बात है कि वह श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं. पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच कुछ बेहतरीन लड़ाइयां हुई हैं. लेकिन सिर्फ मेरे लिए नहीं है. मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं.
विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी : एंडरसन
एंडरसन ने कहा कि विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हमारे दृष्टिकोण से आप खुद को परखना चाहते हैं. आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहते हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ खेलना मेरे लिए वास्तव में चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने जियो सिनेमा पर कहा कि ‘इतने सालों से गेंदबाजी कर रहा हूं. एंडरसन ने 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान कोहली को काफी परेशान किया था. कोहली ने पांच टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया और उनका औसत केवल 13.50 था.
यशस्वी जायसवाल मचा रहे हैं बवाल
भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने तब जोरदार वापसी की जब भारत ने चार साल बाद अगली बार इंग्लैंड का दौरा किया. भारत का स्टार बल्लेबाज अपने बल्ले से शानदार था. विराट ने पांच टेस्ट मैचों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए और सीरीज के टॉप स्कोरर है. कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व युवा यशस्वी जयसवाल कर रहे हैं. उन्होंने चार मैचों में दो दोहरा शतक जड़ दिया है. हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने मजबूत वापसी करते हुए अगले तीन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
Virat Kohli: ‘हो सकता है विराट कोहली आईपीएल भी न खेलें’, सुनील गावस्कर ने जानें ऐसा क्यों कहा?: Virat Kohli के नहीं खेलने से इंग्लैंड के फैंस काफी खुश, 5वें टेस्ट से पहले जेम्स एंडरसन ने कह दी बड़ी बात