विराट कोहली इंस्टाग्राम पर किम कार्दशियन और जैंडेया से निकले आगे, सोशल मीडिया पर हैं 255.6 मिलियन फॉलोअर्स

विराट कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स के मामले में मेसी और रोनाल्डो के बाद तीसरे नंबर पर हैं. हर दिन औसतन 4.1 मिलियन से 4.5 मिलियन लोग उनको फोलो कर रहे हैं. वह किम कार्दशियन से भी आगे निकल गये हैं.

By AmleshNandan Sinha | July 25, 2023 9:33 PM
an image

विराट कोहली वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद तीसरे सबसे प्रभावशाली एथलीट हैं. हाइपऑडिटर के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के 255.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और ऐप पर उनका औसत जुड़ाव प्रति दिन 4.1 मिलियन से 4.5 मिलियन के बीच है. कुल मिलाकर, कोहली किम कार्दशियन और हॉलीवुड अभिनेत्री जेंडेया जैसी प्रसिद्ध हस्तियों से आगे सूची में सातवें स्थान पर हैं. जब कुल फॉलोअर्स की बात आती है, तो रोनाल्डो 597.5 मिलियन के साथ सूची में शीर्ष पर हैं, लेकिन जुड़ाव और प्रभाव के संबंध में, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शीर्ष स्थान प्रसिद्ध गायक-गीतकार सेलेना गोमेज का है.

कोहली ने हाल ही में जड़ा 29वां टेस्ट शतक

इस बीच, त्रिनिदाद में शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपना 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं, जो इस प्रारूप में उनका 29वां शतक भी है. 88 के अपने रात के स्कोर से अपनी पारी फिर से शुरू करने के बाद, कोहली शैनन गेब्रियल के खिलाफ एक सीमा के साथ तिहरे आंकड़े तक पहुंचे. इसके साथ ही कोहली ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए अपना 25वां शतक जमाया. यह कारनामा कर कोहली वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा से आगे निकल गये. लारा ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 24 शतकों के साथ संन्यास लिया था.

Also Read: विराट कोहली के डांस का वीडियो वायरल, पैनकेक खाते हुए मैदान पर झूमते नजर आये स्टार बल्लेबाज
नंबर 4 पर सर्वाधिक टेस्ट शतक

सचिन तेंदुलकर (भारत) – 44

जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 35

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 30

विराट कोहली (भारत) – 25

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 24

जो रूट और स्टीव स्मिथ से काफी आगे हैं कोहली

मौजूदा बल्लेबाजों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 19-19 शतक हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी 121 रन पर रन आउट हो गये. यह उनके करियर का केवल तीसरा रन आउट था. स्क्वेयर-लेग से नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अल्जारी जोसेफ की सीधी हिट ने कोहली के स्टंप को बिखेर दिया जब वह रन लेने का प्रयास कर रहे थे. दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा सुरक्षित अपने क्रीज में मौजूद थे. आउट होने के बाद कोहली ने जडेजा को बधाई दी.

तीसरी बार रन आउट हुए कोहली

विराट कोहली की पारी साढ़े चार घंटे तक चली. उन्होंने 206 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 159 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. आम तौर पर कोहली टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम का हिस्सा थे. गिल ने कोच राहुल द्रविड़ से बात की थी कि वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं. ऐसे में गिल को प्रोन्नत कर नंबर तीन पर भेजा गया, लेकिन दोनों मैच में गिल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये.

Also Read: VIDEO: मुकेश कुमार ने चटकाया अपना पहला इंटरनेशनल विकेट, विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल
कोहली ने सचिन को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है. दिसंबर, 2018 के बाद किसी विदेशी टेस्ट में कोहली का यह पहला शतक है. उनके शतक का लंबा इंतजार उस मुकाबले में खत्म हुआ, जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100 वां टेस्ट भी है. विराट की इस उपलब्धि ने इसका यादगार बना दिया है. इसके अलावा, कोहली के पास अब 500 मैचों में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने पहले 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये थे.

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी की

विराट के अलावा केवल तीन अन्य भारतीय सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पहले ही दिन कोहली टीम के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये थे, जब उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (8586 रन) को पीछे छोड़ दिया था. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के महान और खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी की, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 29 टेस्ट शतक बनाए थे. विराट कोहली दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 121 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 206 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 11 चौके लगाये. भारत को पांचवां झटका कोहली के रूप में 341 के स्कोर पर लगा.

Exit mobile version