23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ‘सारा’ के नाम से फैंस ने की शुभमन गिल की खिंचाई, Virat Kohli का रिएक्शन हुआ वायरल

Virat Kohli's viral reaction: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्टेडियम में मौजूद फैंस सारा का नाम लेकर शुभमन गिल को चिढ़ाने की कोशिश करते दिखे. फैंस के 'हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो' के नारे सुन विराट कोहली ने रिएक्शन दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है.

Virat Kohli’s Reaction Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मंगलवार (24 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने न केवल कीवियों का सफाया किया, बल्कि ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई. वहीं मैच के दौरान फैंस एक बार फिर सारा का नाम लेकर शुभमन गिल की खिंचाई करते हुए नजर आए, लेकिन इस बार फैंस की इस हरकत पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन कैमरे पर कैद हो गया. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हुआ विराट कोहली का रिएक्शन

इंदौर वनडे के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस सारा नाम लेकर शुभमन गिल को चिढ़ाने की कोशिश की. शुभमन जब बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग कर रहे थे, तो फैंस ‘हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो’ के नारे लगाते दिखे. सारा का नाम जोर-जोर से चिल्लाने का फैंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो में विराट कोहली को फैंस के द्वारा लगाते नारे पर मजा लेते देखा जा सकता है. कोहली उन्हें और चिल्लाने का इशारा करते दिख रहे हैं. फैंस को कोहली का यह रिएक्शन खूब पसंद आ रहा है.


वनडे सीरीज में शुभमन गिल रहा जलवा

वहीं मैच की बात करें तो, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत के लिए शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रनों पर ढेर हो गई. शार्दुल ठाकुर को उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ और शुभमन गिल को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ के अवॉर्ड से नवाजा गया. गिल ने इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 360 रन बनाये. इस दौरान गिल ने दोहरा शतक भी जड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें