भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) युग करीब समाप्ति पर है. टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा के साथ बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का नया कप्तान बनाये जाने का ऐलान भी कर दिया.
रोहित शर्मा अब टी20 और वनडे टीम के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली केवल टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी के समय में विराट कोहली का अचानक टीम में कद बढ़ गया था और उन्हें तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था. कुछ उसी तरह टीम इंडिया में विराट युग अस्त होने के कगार पर है और रोहित शर्मा का कद लगातार बढ़ता जा रहा है.
Also Read: रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह क्यों बनाया गया वनडे टीम का कैप्टन, सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे में रचा इतिहास
भले ही विराट कोहली अब वनडे टीम की कप्तानी करते नजर नहीं आयेंगे, लेकिन उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में इतिहसा रच डाला है. बतौर कप्तान विराट कोहली का जीत का प्रतिशत अबतक के भारतीय वनडे कप्तानों से बेहतर रहा है.
कोहली की कप्तानी में भारत ने 95 वनडे में 65 में जीत दर्ज किया और 27 में हार का सामना करना पड़ा. कोहली का जीत का प्रतिशत 70.43 रहा है. जबकि भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जीत का प्रतिशत 59.52 रहा है. धोनी ने 200 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें 110 मैचों में जीत और 74 में हार का सामना करना पड़ा.
धोनी और विराट कोहली से भी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहतर
वनडे में कप्तानी की बात करें, तो हिटमैन रोहित शर्मा का रिकॉर्ड एमएस धोनी और विराट कोहली से भी शानदार रहा है. रोहित शर्मा ने अबतक केवल 10 मैचों में वनडे टीम की कप्तानी की, जिसमें 8 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली और केवल दो में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत 80 का रहा है.
हालांकि जीत प्रतिशत में गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे रोहित शर्मा से भी बेहतर साबित हुए है. दोनों की अगुआई में भारतीय टीम ने वनडे में 100 प्रतिशत जीत दर्ज की है. गंभीर ने 6 मैचों में कप्तानी की और सभी में भारत को जीत मिली, जबकि रहाणे ने 3 मैचों में कप्तानी की और सभी में जीत दिलाया.