विराट कोहली को कप्तानी से हटाने पर भड़के फैन्स, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #ShameOnBCCI
Virat Kohli removed captaincy of ODI team विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाये जाने का विरोध भी शुरू हो गया है. बीसीसीआई के फैसले सोशल मीडिया पर फैन्स की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है.
विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 के बाद वनडे टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा. बीसीसीआई ने उनकी जगह पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया है. अब विराट केवल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रह गये हैं.
इधर विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाये जाने का विरोध भी शुरू हो गया है. बीसीसीआई के फैसले से सोशल मीडिया पर फैन्स की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है. इस समय ट्विटर पर #ShameOnBCCI तेजी से ट्रेंड कर रहा है. विराट के चाहने वाले बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्म शेयर किये जा रहे हैं.
What they hide !!#ShameOnBCCI pic.twitter.com/VlnS4OybYQ
— Shiva (@thala_kohli_18) December 9, 2021
Also Read: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली की वनडे कप्तानी और ईशांत के भविष्य पर फैसला करेगा बीसीसीआई
विराट कोहली के रिकॉर्ड को शेयर करते हुए फैन्स बीसीसीआई से पूछ भी रहे हैं कि आखिरी उन्हें कप्तानी से क्यों हटाया गया. एक यूजर ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर कर लिखा, दुनिया को आपके बारे में जो कुछ भी कहना है कहे, हम हमेशा आपके साथ हैं और हमेशा रहेंगे.
https://twitter.com/TotalKohli/status/1468862939847221251
नाराज फैन्स के शिकार हुए सौरव गांगुली और जय शाह
विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाये जाने के बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई अध्यक्ष पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी निशाना बनाया जा रहा है. फैन्स दोनों पर राजनीति करने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने गांगुली और शाह की तस्वीर शेयर कर लिखा, इन दोनों ने क्रिकेट को बर्बाद कर दिया है. उसने आगे लिखा, बीसीसीआई प्रशासन का सबसे खराब दौर.
These two have ruined ind cricket. Holding illegal positions, lack of communication in everything, media leaks, nothing regarding women's IPL. Worst era in bcci reg administration#ShameonBCCI pic.twitter.com/nvfPYFIJc1
— A (@_shortarmjab_) December 9, 2021
दरअसल बतौर कप्तान विराट कोहली का वनडे में जीत का प्रतिशत सबसे बेहतरीन रहा है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का वनडे में जीत का प्रतिशत 70.43 रहा है. इस मामले में विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का वनडे में जीत का प्रतिशत 59.52 रहा है.
विराट कोहली भारत के चौथे सबसे सफल वनडे कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 95 मैच खेले, जिसमें 65 में जीत और 27 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एमएस धोनी ने 200 मैचों में वनडे टीम की कप्तानी की, जिसमें 110 में भारत को जीत और 74 में हार का सामना करना पड़ा.