Yuvraj vs Virat: युवराज सिंह के भावुक पत्र का विराट कोहली ने दिया जवाब, कह दी दिल जीतने वाली बात

विराट कोहली ने सबसे पहले तो युवराज सिंह को गिफ्ट और इमोशनल लेटर के लिए धन्यवाद दिया. विराट ने लिखा, युवी पा आपके शब्दों और गिफ्ट के लिए धन्यवाद.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2022 5:31 PM

टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कुछ दिनों पहले विराट कोहली (virat kohli) को एक शानदार गिफ्ट दिया और भावुक खत भी भेजा. अब युवी के इमोशनल लेटर का विराट कोहली ने जवाब दिया है. विराट कोहली ने युवी को जो जवाब भेजा है, वह फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. कोहली ने दिल जीतने वाला रिप्लाई किया है.

विराट कोहली ने युवराज के खत का दिया जवाब, गिफ्ट के लिए कहा, शुक्रिया

विराट कोहली ने युवराज सिंह के भेजे गिफ्ट और लेटर के साथ अपनी एक तसवीर इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. जिसमें विराट ने दिल जीतने वाला कैप्शन भी लिखा. विराट कोहली ने सबसे पहले तो युवराज सिंह को गिफ्ट और इमोशनल लेटर के लिए धन्यवाद दिया. विराट ने लिखा, युवी पा आपके शब्दों और गिफ्ट के लिए धन्यवाद. कोहली ने आगे लिखा, यह शब्द ऐसे शख्स से आ रहे हैं, जिसने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है. यह काफी मायने रखता है.

विराट बोले- कैंसर से लड़ाई और फिर टीम में वापसी सभी के लिए प्रेरणा

विराट कोहली ने अपने खत में आगे लिखा, आपका जीवन और कैंसर से लड़कर आपकी वापसी, केवल क्रिकेट ही नहीं, बल्कि सभी लोगों के लिए प्रेरणा है और हमेशा रहेगी. कोहली ने आगे लिखा, मैं आपको जानता हूं कि आप क्या हैं. आप हमेशा बहुत उदार रहे हैं और अपने आसपास के लोगों की हमेशा मदद की है. विराट ने आगे लिखा, अब हम दोनों माता-पिता हैं और जानते हैं कि यह कितना बड़ा आशीर्वाद है. उन्होंने आगे लिखा, मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन में ढेरों खुशियां हमेशा बनी रहे.

युवराज ने विराट कोहली को भेजा गिफ्ट और लिखा इमोशनल लेटर

युवराज सिंह ने कुछ दिनों पहले ही विराट कोहली को एक गिफ्ट भेजा था और उनके नाम एक इमोशनल लेटर भी भेजा था. जिसमें युवी ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी और महान खिलाड़ी बताया. युवी ने अपने खत में लिखा, विराट मैंने आपके करियर और आपके व्यक्तित्व को उभरते हुए देखा है. आप ऐसे युवा खिलाड़ी रहे, जिसने महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना सीखा और आज खुद महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये हैं. युवराज ने आगे लिखा था, आपका नेट्स पर अनुशासन और मैदान पर पैशन, हमेशा युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा.

Next Article

Exit mobile version