19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज से भारत लौटने के लिए चार्टर्ड विमान की ली सेवा, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज तें टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कोहली स्वदेश लौट आये हैं. भारत लौटने के लिए कोहली ने एक चार्टर्ड फ्लाइट की सेवा ली. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी शेयर की.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में सनसनीखेज शतक जमाया. हालांकि, वह केवल एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में ही खेले थे और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ, उन्हें टी20ई मैचों के लिए आराम दिया गया था. उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर भारत की अपनी वापसी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं, जहां उन्होंने चार्टर्ड विमान से उड़ान भरी थी.

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया

पोस्ट में कहा गया है कि ग्लोबल एयर चार्टर सर्विसेज ने विराट कोहली के लिए एक विशेष फ्लाइट की व्यवस्था की और उन्होंने विमान से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. हालांकि, ट्विटर पर कुछ उपयोगकर्ता खुश नहीं थे क्योंकि उन्होंने चार्टर्ड उड़ानों के कारण होने वाले कार्बन उत्सर्जन की खतरनाक मात्रा की ओर इशारा किया. इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि भारत के वेस्टइंडीज दौरे को हल्के में लिया गया, क्योंकि इसमें काफी प्रयोग किए गए और युवाओं को मौके दिए गए। कोहली और कप्तान रोहित शर्मा दोनों को तीन वनडे मुकाबलों में से दो के लिए आराम दिया गया था.

Also Read: IND vs WI: रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिए जाने पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
मोहम्मद कैफ ने कही यह बात

मोहम्मद कैप ने ‘पिचसाइड-माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट’ पुस्तक के विमोचन के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वेस्टइंडीज के इस दौरे को बहुत हल्के में लिया गया और हम इस दौरे के आधार पर टीम का आकलन नहीं करेंगे. वेस्टइंडीज काफी संघर्ष कर रही है. वे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके. मुझे नहीं पता कि टीम प्रबंधन क्या करने की कोशिश कर रहा है लेकिन मुख्य मेरे लिए टूर्नामेंट एशिया कप से शुरू होंगे. मैं चाहता हूं कि वे एशिया कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश पेश करें. अभी असमंजस की स्थिति है. अगर विराट और रोहित को ब्रेक लेना था तो उन्हें नहीं जाना चाहिए था.


https://twitter.com/cheraputra/status/1687067072898166784


ब्रेक देने पर भड़के कैफ

कैफ ने कहा कि अगर आप उन्हें ब्रेक देना चाहते हैं तो आप एक नयी टीम भेजिए. वेस्टइंडीज का दौरा इतना बड़ा नहीं था. हमारी दूसरी टीम भी उन्हें हरा सकती है लेकिन मैं अभी कोई निर्णय नहीं लूंगा. मैं उन्हें (टीम इंडिया को) आंकना शुरू करूंगा. उन्होंने कहा, ‘एशिया कप में वे अंतिम एकादश खेलते हैं, उनकी कौन सी टीम होगी. अगर आप वेस्टइंडीज दौरे को देखें तो 17-18 खिलाड़ी हैं. लेकिन 15 लोगों की टीम बनाने के लिए आपको अपनी अंतिम एकादश के बारे में सुनिश्चित होना होगा.’

विराट-रोहित की गैरमौजूदगी में दूसरा वनडे हारा भारत

वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को दूसरे वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 के छोटे से स्कोर पर सिमट गया था. ईशान किशन और शुभमन गिल ने 90 रनों की शुरुआती साझेदारी की थी, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गये. किशन ने 55 रन और गिल ने 34 रन बनाये थे. उसके बाद सबसे अधिक 24 रन केवल सूर्यकुमार यादव ने बनाये थे. पांच बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाये थे. जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की थी. कप्तान साई होप ने नाबाद 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. केसी कार्टी ने 48 रन बनाते हुए उनका भरपूर साथ दिया था.

भारतीय टी20 टीम 

शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें