भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपने पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गये. उनके बच्चे का जन्म जनवरी के पहले सप्ताह में होना है. यही कारण है कि उन्होंने क्रिकेट से ज्यादा अपने बच्चे को महत्व देते हुए आस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने का फैसला किया.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बाकी बचे तीन मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम की हौसलाअफजाई करने के बाद विराट कोहली छुट्टी पर लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया से उड़ान भरने से पहले कोहली ने टीम के साथियों से मुलाकात की और सीरीज के बाकी बचे मैचों में अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
कोहली के लीव पर जाने के फैसले का आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीम स्मिथ ने समर्थन किया. स्मिथ ने एक प्रेस कॉंन्फ्रेंस में कहा कि हमें विराट कोहली के फैसले का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से ऊपर अपने बच्चे को रखा. स्मिथ ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं.
भारतीय टीम एडीलेड में आठ विकेट की करारी शिकस्त के बाद सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. कोहली को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से काफी समय पहले ही पैटरनिटी लीव मिल गया था. कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गयी है.
कोहली के साथ टीम की बातचीत का आयोजन करने का मकसद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाना था ताकि वे मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर से) टेस्ट मैच के लिए सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान में उतरे.
Also Read: एक्ट्रेस रकुल प्रीत को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी, ड्रग्स मामले में एनसीबी कर चुकी है पूछताछ
भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच तीन दिन के अंदर हार गयी थी, जिस दौरान उसकी दूसरी पारी महज 36 रन पर सिमट गयी थी. टेस्ट इतिहास में यह इस टीम का न्यूनतम स्कोर है. इस टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने रन आउट होने से पहले 74 रन बनाये थे. वह शीर्ष भारतीय स्कोरर थे.
Posted By : Rajneesh Anand