Virat Kohli: ‘धोनी ने मुझे खुद कप्तान चुना.. 99% संभावना है कि वो मेरा फोन न उठाएं’, विराट ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli on MS Dhoni: आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली का एक पॉडकास्ट शेयर किया है. जिसमें कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते और कप्तानी को लेकर बात की है.

By Sanjeet Kumar | February 25, 2023 12:47 PM

Virat Kohli RCB Podcast: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है. दोनों खिलाड़ियों के बीच बोंड के बारे में तो सभी जानते हैं. कोहली के सफल करियर में एमएस धोनी का काफी अहम योगदान रहा है और वह इस बात का जिक्र करते हुए रहे हैं. वहीं, अब एक बार फिर कोहली ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि जब वह अपने खराब दौर से गुजर रहे थे तब कैप्टन कूल ने उनका काफी साथ दिया.

‘धोनी मेरे बूरे दौर में साथ थे’: कोहली

दरअसल, विराट कोहली ने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैंलेजर बैंगलौर (RCB) के पॉडकास्ट में धोनी के साथ अपने रिश्ते और कप्तानी छोड़ने के बारे में बताया है. कोहली ने कहा, ‘धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो वास्तव में 2022 में मेरे बूरे दौर के दौरान मेरे साथ थे. मेरे लिए धोनी के साथ एक प्यूर रिलेशन शेयर करना एक ब्लेसिंग है. एक बार उन्होंने मुझसे कहा था ‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और आपको एक मजबूत इंसान के रूप में देखा जाता है तो अलग-अलग लोग यह पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं?’ उनका यह मेसेज मुझे अच्छा लगा और इससे मुझे बहुत कुछ समझने में मदद मिली.’


99% संभावना होती है कि धोनी मेरा फोन न उठाएं

धोनी को लेकर उन्होंने कहा ‘उन्होंने मुझसे बात की और आप शायद ही कभी उनसे संपर्क कर सकते हैं. अगर मैं उन्हें किसी भी दिन फोन करता हूं, तो 99 प्रतिशत संभावना है कि वह नहीं उठाएंगे, क्योंकि वह फोन नहीं देखते हैं. इसलिए, उनका मुझसे बात करना खास था. कोहली ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एमएस धोनी ने उन्हें कप्तान के तौर पर चुना. इसी ने उन दोनों के बीच सम्मान पैदा किया. बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान मिली. पॉडकास्ट में धोनी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करने के अलावा, कोहली ने भारत और आरसीबी के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के बारे में भी खुलकर बात की है.

Also Read: Virat Kohli: ‘दो बार ICC ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया, फिर भी फेल कप्तान..’, छलका विराट कोहली का दर्द

Next Article

Exit mobile version