विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगायी छलांग, यहां देखें पूरी सूची
भारत दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज और एशेज सीरीज के बाद आईसीसी ने टेस्ट गेंदबाजों और बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है. विराट कोहली को इसमें फायदा हुआ है. इसी प्रकार ऋषभ पंतऔर जसप्रीत बुमराह ने भी लंबी छलांग लगायी है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगायी है. वे दो स्थान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गये हैं. कोहली ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 79 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए. इसी मैच की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10 पायदान ऊपर खिसककर 14वें नंबर पर पहुंच गये हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हालिया बेहतरीन पारी की बदौलत टॉप 10 में दुबारा जगह बना ली है. सात साल तक टेस्ट कप्तानी करने वाले विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारने के बाद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी. इस सीरीज में प्लेअर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन 68 स्थान की बढ़त के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गये.
वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे टेम्बा बावुमा सात स्थान के फायदे से 28वें नंबर पर पहुंच गये हैं. रस्सी वैन डेर डूसन 12 पायदान के फायदे के साथ 43वें स्थान पर हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा दो पायदान के फायदे से तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. वहीं लुंगी एनगिडी छह पायदान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज
1. मार्नस लाबुस्चगने – ऑस्ट्रेलिया
2. जो रूट – इंग्लैंड
3. केन विलियमसंस – न्यूजीलैंड
4. स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया
5. ट्राविस हेड – ऑस्ट्रेलिया
6. रोहित शर्मा – भारत
7. विराट कोहली – भारत
8. दिमुख करुणारत्ने – श्रीलंका
9. बाबर आजम – पाकिस्तान
10. टॉम लाथम – न्यूजीलैंड
Also Read: ICC टेस्ट रैंकिंग : रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर बरकरार, जानें किस-किस को मिली टॉप 10 में जगह
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 गेंदबाज
1. पैट कमिंस – ऑस्ट्रेलिया
2. रविचंद्रन अश्विन – भारत
3. कैसिगो रबाडा – दक्षिण अफ्रीका
4. काइल जैमिसन – न्यूजीलैंड
5. शहीन शाह अफरीदी – पाकिस्तान
6. टीम साउदी – न्यूजीलैंड
7. जेम्स एंडरसन – इंग्लैंड
8. जोस हेजलवुड – ऑस्ट्रेलिया
9. नील वागनर – न्यूजीलैंड
10 जसप्रीत बुमराह – भारत