Loading election data...

रोहित शर्मा के साथ संबंधों पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कप्तानी पर क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात

रोहित शर्मा के टी-20 टीम के बाद वनडे टीम का कप्तान बनाये जाने के बाद काफी गहमागहमी है. आज विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बातें स्पष्ट की. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान का भी खंडन किया कि उनसे कप्तानी नहीं छोड़ने की बात कही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 8:05 PM

मुंबई : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनके और टीम इंडिया के नवनियुक्त सफेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है. आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम के दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए कोहली ने एक नेता के रूप में रोहित की क्षमताओं की सराहना की.

विराट कोहली ने कहा कि वह नये कप्तान और मुख्य कोच को अपना शत प्रतिशत समर्थन देंगे. राहुल द्रविड़ ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम के लिए जो भी दृष्टिकोण रखा है, हम उनके साथ हैं. विराट कोहली ने कहा कि मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है. मैं पिछले दो साल से सफाई दे रहा हूं और अब थक गया हूं. मैं एक बात यह भी कहना चाहता हूं कि मेरी कोई भी हरकत या फैसला टीम को नीचा दिखाने का नहीं होगा.

Also Read: IND vs SA: विराट कोहली ने रोहित शर्मा और वनडे कप्तानी पर तोड़ी अपनी चुप्पी, BCCI पर खड़े किए सवाल!

विराट कोहली ने आगे कहा कि मेरी जिम्मेदारी टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाने की है. रोहित एक बहुत ही सक्षम कप्तान और सामरिक रूप से बहुत मजबूत हैं. राहुल द्रविड़ एक महान प्रबंधक हैं. उन्हें एकदिवसीय और टी-20 इंटरनेशनल में मेरा 100 प्रतिशत समर्थन मिलेगा. भारत को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं. रोहित शर्मा बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेने के बारे में सभी अफवाहों पर भी विराम लगा दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी बीसीसीआई से आराम के लिए नहीं कहा था और वह श्रृंखला के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. आज ही के प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने बीसीसीआई पर भी कई सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान को खारिज कर दिया है.

Also Read: ‘खेल से बड़ा कोई भी नहीं’- विराट के जवाब से पहले ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी कोहली को चेतावनी?

जब से बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम का कप्तान बनाया है, तब से मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. आज विराट ने गांगुली के उस बयान का खंडन किया, जिसमें गांगुली ने कहा था कि मैंने व्यक्तिगत रूप से विराट को टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था, लेकिन वे नहीं माने. विराट ने कहा कि उनसे कभी यह नहीं कहा गया.

Next Article

Exit mobile version