Virat Kohli: ‘दो बार ICC ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया, फिर भी फेल कप्तान..’, छलका विराट कोहली का दर्द
Virat Kohli RCB Podcast: विराट कोहली ने लंबे वक्त तक टीम इंडिया की कप्तानी की है. कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने कई सफलता भी हासिल की, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने के कारण उनकी आलोचना होती रही है. वहीं, अब कोहली ने आरसीबी के लिए पॉडकास्ट में कप्तानी को लेकर बात की है.
Virat Kohli on Captaincy: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बतौर कप्तान टीम इंडिया को कई बड़ी सफलता दिलाई है. कोहली की अगुआई में भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही. बतौर कप्तान कोहली ने भारत को 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के भी फाइनल में पहुंचाया, फिर भी उनकी गिनती फेल कप्तान में की जाती है. हालांकि, आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने के कारण उनकी आलोचना होती रही है. वहीं, अब कोहली ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है.
‘फिर भी मुझे फेल कप्तान माना गया’
आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पॉडकास्ट में टीम की कप्तानी पर बोलते हुए विराट कोहली ने कहा, ‘मेरी कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. फिर भी मुझे फेल कप्तान माना गया. उन्होंने कहा कि आप टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं, लेकिन यह अधिक महत्वपूर्ण नहीं है. मैं खुद को ऐसे नहीं देखता. अंत में रिजल्ट यही होता है कि आखिर टीम ने क्या हासिल किया.’
King Kohli talks about captaincy, 2014 and 2018 England tours, the bad form he went through last year, fun off field anecdotes and more, on @eatsurenow presents #RCBPodcast https://t.co/nvZIBuwNKP#PlayBold @imVkohli
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 25, 2023
धोनी ने ही कप्तानी के लिए चुना था
गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान मिली. कोहली ने आगे कहा कि ‘टूर्नामेंट समय-समय पर होते हैं, लेकिन टीम का कल्चर लंबे समय तक बना रहता है. मेरी कोशिश यही रही कि टीम में ऐसा ही कल्चर डेवलप किया जाए. उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी मैंने वनडे वर्ल्ड कप जीता और चैंपियंस ट्रॉफी जीती. ऐसे में मैंने जो कुछ हासिल किया है, उससे खुश हूं. बता दें कि कोहली 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. दोनों ही टूर्नामेंट में एमएस धोनी ने कप्तानी की थी. कोहली ने ये भी बताया कि कप्तानी के रोल के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने ही उन्हें चुना था.
Also Read: Virat Kohli ने मुंबई के अलीबाग में खरीदा आलीशान घर, जानिए कितनी है कीमत