विराट कोहली के टी20 टीम में चयन पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कह दी यह बात

भारत और अफगानिस्तान की टीमें पहले टी20 मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया के दो स्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 में वापसी हुई है. हालांकि विराट निजी कारणों से पहले मुकाबले से चूक गए हैं. उम्मीद है वह बाकी मुकाबले में खेलते दिखेंगे.

By AmleshNandan Sinha | January 11, 2024 5:24 PM
an image

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अपने दोस्त विराट कोहली के टी20 विश्व कप में खेलने की संभावना से तनिक भी हैरान नहीं है और उनका कहना है कि विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का प्रबंधन बखूबी किया है. कोहली ने आखिरी टी20 नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापसी की है और आखिरी दो मैच खेलेंगे. डिविलियर्स ने यहां चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा कि मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. मैं विराट और रोहित के लिए बहुत खुश हूं. आप टी20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं.

Also Read: IND vs AFG T20: विराट कोहली पहले मैच से बाहर, रोहित शर्मा और जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत

विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 में वापसी

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में कमेंटेटर की भूमिका में मौजूद डिविलियर्स ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार टी20 खेल रहे हैं. उनका मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें विश्व कप टीम में जगह देने का फैसला सही है.

विराट और रोहित के लिए फैसला सही

एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘अपने कैरियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी. मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है. आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे विश्व कप जितायेंगे.’ डिविलियर्स ने विराट के बारे में कहा, ‘विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है. मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा और जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई, मैने खेल से संन्यास ले लिया.’

Also Read: ‘मुबारक हो लाला…’ शमी को अवॉर्ड मिलने पर खुशी से झूम उठे विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका की पिच पर डिविलियर्स की राय

उन्होंने कहा, ‘उसने जीवन में परफेक्ट संतुलन बना रखा है. वह परिवार के साथ काफी समय बिताता है. उसने अपने कैरियर का प्रबंधन भी बखूबी किया है जो मैं अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सकता.’ न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट पांच सत्र में खत्म होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे तो यह सामान्य पिच लगी. पहले दिन वह ऐसी ही जीवंत पिच होती है. इसके बाद आसान होती जाती है. मुझे लगता है कि पहले दिन दोनों टीमों की रणनीति ही गलत थी जिससे उन्हें परेशानियां आई.’

आईपीएल से नहीं जुड़े हैं डिविलियर्स

लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे डिविलियर्स से किसी आईपीएल टीम ने मेंटोर या सलाहकार बनने के लिए संपर्क नहीं किया जो हैरानी की बात है. उन्होंने कहा, ‘मैंने किसी से बात नहीं की है और न ही मुझसे किसी ने संपर्क किया. मुझे आरसीबी में किसी भी खिलाड़ी को मार्गदर्शन देकर खुशी होगी.’

Exit mobile version