WTC Final से पहले कोहली की बहन भावना ने शेयर की टीम इंडिया की फोटो, लिखा स्पेशल मैसेज
ICC WTC Final 2021: विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने इंस्टाग्राम पर फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक फोटो लगायी है और साथ ही में उन्हें इस खिताबी मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
ICC WTC Final 2021: क्रिकेट की दुनिया में इस समय सभी की निगाहें सिर्फ एक मुकाबले पर टिकी हैं और वह आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जानेवाला आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हैं. इस खिताबी मुकाबले के लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमर कस ली है. वहीं इस खिताबी मुकाबले के पहले कप्तान विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर एक स्पेशल मैसेज लिखा है.
विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने इंस्टाग्राम पर फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक फोटो लगायी है और साथ ही में उन्हें इस खिताबी मुकाबले के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले जब कोहली की बहन से एक यूजर ने पूछा था कि क्या आप वामिका से मिली हैं? वो किसकी तरह ज्यादा दिखती है अनुष्का या विराट?’ इस पर जवाब देते हुए कोहली की बहन ने कहा था कि हां हम मिले हैं और वह एक एंजेल है. कोहली ने बहन भावना ने आगे लिखा,” विराट और अनुष्का ने मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि वो वामिका की फोटो ना दिखाएं और मैं इसका सम्मान करती हूं.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा और इस खिताबी मुकाबले को जीतने वाली टीम को करीब 12 करोड़ रूपए की इनामी राशि मिलेगी. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि सिर्फ एक टेस्ट मैच उनकी टीम का ‘असली प्रतिबिंब’ पेश नहीं करता, फिर भले ही यह यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल ही क्यों ना हो और वह इसे एक अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं. भारत फाइनल के लिए अंतिम 11 खिलाड़ी : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.