21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन के रेस्टोरेंट में वामिका के साथ बैठे नजर आए Virat Kohli, तो अनुष्का कहां है?

Virat with Vamika: विराट कोहली को एक तस्वीर में एक बच्चे के साथ रेस्टोरेंट में बैठे देखा जा सकता है. कई रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि वह बच्ची कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली की बड़ी बेटी वामिका है.

Virat Kohli with Vamika: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी समय से क्रिकेट जगत से दूर चल रहे हैं. हाल ही में विराट और अनुष्का शर्मा दूसरी बार माता-पिता बने हैं. अभी विराट अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के संग लंदन गए हुए हैं. हाल ही में विराट कोहली ने घोषणा की कि उन्हें 15 फरवरी को एक बच्चे ‘अकाय’ का आशीर्वाद मिला है. पोस्ट करते हुए विराट ने कहा, ‘ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बड़ी बेटी है जिसका नाम वामिका है. अत्यधिक खुशी और प्यार से भरे दिलों के साथ, हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया. हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें. इसी बीच विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें विराट कोहली को एक बच्चे के साथ रेस्टोरेंट में बैठे देखा जा सकता है. कई रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि वह बच्ची कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली की बड़ी बेटी वामिका है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से VIRAT KOHLI ने लिया था नाम वापस

मालूम हो विराट कोहली को पहले भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन वह हैदराबाद में खेले गए पहले मैच से पूर्व टीम से हट गए थे. इस स्टार क्रिकेटर और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस महीने के शुरू में अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की थी.

ALSO READ: Mohammad Shami की पैर की हुई सर्जरी, फोटो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट

एबी डिविलियर्स ने पहले कर दिया था खुलासा

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने पहले ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर खुलासा कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि विराट कोहली बहुत जल्द दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. विराट कोहली के दोस्त डिविलियर्स ने फैन्स को बताया था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर दूसरा बच्चा आने वाला है. एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल में विराट कोहली से हुई बातचीत का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से दूर रहने का जब फैसला किया, तो उन्होंने विराट से बात की थी. एबी ने उस समय बताया था कि विराट कोहली ठीक हैं और अपने परिवार के साथ हैं.

2021 में वामिका का हुआ था जन्म

मालूम हो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी हुई थी. जबकि 11 जनवरी 2021 को विराट-अनुष्का की पहली बेटी वामिका का जन्म हुआ था. जब वामिका होने वाली थी, तब भी विराट कोहली ने कुछ दिनों की छुट्टी ली थी. अपने पहले बच्चे की जानकारी दंपत्ति ने बहुत पहले से ही सोशल मीडिया में साझा करना शुरू कर दिया था. लेकिन इस बार अब तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.

ALSO READ: Mohammad Shami की हेल्थ को लेकर PM MODI चिंतित, ट्वीट कर कही ये बात

लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं विराट कोहली

विराट कोहली लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी वनडे उनका वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला था. उसके बाद से कोहली छुट्टी पर चल रहे हैं. कुछ दिनों पहले बीसीसीआई ने भी उनकी छुट्टी को लेकर बताया था कि कोहली की वापसी कब होगी, इसकी जानकारी नहीं है. मालूम हो जब वामिका का जन्म होने वाला था, तब भी विराट कोहली कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर थे. वामिका के जन्म के कोहली दोबारा टीम से जुड़े थे.

विराट कोहली को लेकर गावस्कर ने दिया मजाकिया जवाब

सुनील गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मजाकिया अंदाज में कहा, क्या वह खेलेंगे. वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं. शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें.

ALSO READ: Virat Kohli: ‘हो सकता है विराट कोहली आईपीएल भी न खेलें’, सुनील गावस्कर ने जानें ऐसा क्यों कहा?

22 मार्च से आईपीएल का हो रहा आगाज

आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा जिसका पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें