15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Virat Kohli ने शुरू की…’ नवीन उल हक ने कोहली से हुई झड़प पर किया बड़ा खुलासा

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद पर अब नवीन उल हक ने बड़ा खुलासा किया है.

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को भी इसमें कूदना पड़ा था. अब इस झड़प पर अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि इसकी शुरूआत कैसे हुई.

नवीन ने बताया कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

लखनऊ सुपर जाएंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में इस तीखी बहस पर अब नवीन उल हक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. नवीन ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि उसदिन मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था. वह न तो किसी को कुछ गलत कहते हैं और ना ही गलत सुनना पसंद करते हैं. मैच खत्म होने के बाद जब मैंने विराट कोहली से हाथ मिलाया, उस समय विराट ने इसकी शुरुआत की. बाद में रेफ़री ने जो जुर्माना लगाया था उससे साफ़ होता है कि ये सब किसने शुरू किया था.

विराट कोहली ने की थी झगड़े की शुरुआत

नवीन उल हक ने आगे बताय कि ‘मैं आम तौर पर स्लेजिंग नहीं करता हूं. अगर करता हूं तो गेंदबाजी के दौरान क्योंकि मैं एक बॉलर हूं. पर उस दिन मैच के दौरान मैंने कोहली को एक शब्दी भी नहीं कहा था पर अगर मुझसे कोई कुछ कहेगा तो मैं उसका जवाब तो दूंगा.’

वहीं कोहली के साथ हाथ झटकने वाली घटना पर नवीन ने बताया कि ‘मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान मैं दूसरे खिलाड़ियों की तरफ जा रहा था. लेकिन उसी समय कोहली ने मेरा हाथ पकड़ लिया. इसीलिए मैने प्रतिक्रिया देते हुए उसे झटक दिया. सोशळ मीडिया पर इसे गलत तरीके से दिखाया गया इसका असर मुझपर भी पड़ा पर मैंने अपना पूरा ध्यान खेल पर लगाया’.

Also Read: Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे ऋद्धिमान साहा, कारण जान बल्लेबाज की जमकर करेंगे तारीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें