VIDEO: विराट कोहली ने शुरू की बांग्लादेश दौरे की तैयारी, इंस्टाग्राम पर दिखायी धांसू बॉडी
विराट कोहली अगले महीने बांग्लादेश दौरे से टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं. कोहली ने इस सीरीज के लिए जिम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उन्होंने जिम में ट्रेनिंग करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
Virat Kohli Gym training: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड दौरे से बाहर चल रहे विराट कोहली बांग्लादेश सीरीज से टीम में वापसी करने वाले हैं. कोहली ने इंस्टाग्राम पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. बांग्लादेश दौरे के लिए कोहली ने जिम में काफी पसीना बहाया है. उनका जिम में ट्रेनिंग करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने जिम में जमकर बहाया पसीना
दरअसल, भारतीय टीम अगले महीने से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. कोहली इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. वहीं विराट कोहली ने इस सीरीज के लिए जिम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उन्होंने जिम में ट्रेनिंग करते हुए अपना एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया है. इस वीडियो में कोहली जमकर मेहनत करते और पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. कोहली का धांसू बॉडी देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
Also Read: IND vs NZ: टी20 के बाद वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें शेड्यूल और लाइव डिटेल्स
कोहली को दिया गया था ब्रेक
बीसीसीआई ने विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद आराम देने का फैसला किया था. जिस कारण कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नजर नहीं आ रहे हैं. विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा व अन्य दिग्ग्ज खिलाड़ि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रहे सीरीज में वापसी करेंगे. जिसको लेकर कोहली ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
भारत vs बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल
भारत को बांग्लादेश में तीन एकदिवसीय (चार, सात और 10 दिसंबर) और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी. टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जायेंगे.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव