Virat Kohli: विराट कोहली ने धोनी स्टाइल में कप्तानी छोड़कर चौंकाया, पूर्व क्रिकेटरों ने कहा ‘कैप्टन किंग’

विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 को टीम में सफलता मिली. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 9:27 PM

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली (virat kohli) के अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (bcci) और क्रिकेट जगत ने कप्तान के तौर पर राष्ट्रीय टीम के लिए उनके योगदान की सराहना की.

विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 40 को टीम में सफलता मिली. वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, बीसीसीआई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार नेतृत्व गुणों के लिए बधाई देता है. वह टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए. उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ देश के सबसे सफल कप्तान हैं.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली के साथ खेल चुके क्रिकेटर को रेस्टोरेंट में करना पड़ा था वेटर का काम, ऐसे बदली तकदीर

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, भारतीय टीम के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई. विराट ने टीम को एक फिट इकाई में बदल दिया जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत रही है खास है.

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, लगातार आगे बढ़ने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है और इस पद को छोड़ने का निर्णय एक भावनात्मक क्षण होता है. विराट कोहली , कप्तान के तौर पर आपकी यात्रा अच्छी रही.

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट किया, भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई. आंकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे है. आप पर बहुत गर्व हो सकता है. कोहली अब बल्ले से आपके दबदबे को देखने के लिए उत्सुक हूं.

टीम के पूर्व साथी सुरेश रैना ने ट्वीट किया, मैं भी कोहली के इस अचानक फैसले से स्तब्ध हूं, मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. विश्व क्रिकेट और भारत के लिए उन्होंने जो किया है, उसके लिए मैं उनकी सराहना कर सकता हूं. वह भारत के सबसे आक्रामक और फिट खिलाड़ियों में से एक है. आशा है कि वह एक खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए चमक बिखेरना जारी रखेंगे.

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने लिखा, विराट कोहली भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं और वह अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं. बतौर कप्तान शानदार पारी के लिए बधाई.

इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा, जब भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट कप्तानों की बात होगी, कोहली का नाम न केवल परिणामों के लिए होगा, बल्कि कप्तान के रूप में उनके प्रभाव के लिए याद रखा जायेगा. धन्यवाद विराट कोहली.

कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने ट्विटर पर लिखा, आप एक प्रेरक और उत्कृष्ट कप्तान रहे हैं. भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए धन्यवाद. शानदार यादों के लिए धन्यवाद. आप हमेशा हमारे ‘कप्तान कोहली’ रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version