100 टेस्‍ट खेलनेवाले 12 वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे विराट कोहली, यहां देखें रिकॉर्ड

इंग्लिश क्रिकेटर कॉलिन कॉउड्रे 11 जुलाई 1968 को 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. इतना ही नहीं उन्होंने मैच में शतक भी लगाया था. कॉलिन का जन्म 24 दिसंबर, 1932 को भारत में मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2022 9:35 AM

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच मोहाली में खेलने वाले हैं. विराट भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 99 मैचों में 50 की शानदार औसत के साथ 7962 रन बनाये हैं, जिनमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. विश्व की बात करें, तो 70 क्रिकेटर अब तक 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

भारत में जन्में कॉलिन कॉउड्रे पहले 100 मैच खेलनेवाले क्रिकेटर बने थे

इंग्लिश क्रिकेटर कॉलिन कॉउड्रे 11 जुलाई 1968 को 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. इतना ही नहीं उन्होंने मैच में शतक भी लगाया था. कॉलिन का जन्म 24 दिसंबर, 1932 को भारत में मद्रास प्रेसीडेंसी में हुआ था. उस समय भारत पर अंग्रेजों का शासन था. बाद में कॉलिन अपने देश लौट गये. कॉलिन कॉउड्रे ने पहला टेस्ट 26 नवंबर 1954 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. कॉलिन कॉउड्रे 100वें मैच मैच में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ करवाया था.

गिल तीसरे, पंत पांचवें व विहारी खेल सकते हैं छठे नंबर पर

रोहित शर्मा का कप्तान के रूप में पहला टेस्ट भारत के मध्यक्रम के लिए भी नये युग की शुरुआत करेगा, जिसमें शुभमन गिल और हनुमा विहारी को अनुभवी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की जगह लेने के लिए तैयार किया जायेगा. यह अब स्पष्ट है कि रहाणे और पुजारा को इस सत्र में होने वाले तीन टेस्ट मैचों (श्रीलंका के खिलाफ दो और इंग्लैंड के खिलाफ एक) के लिए टीम में नहीं रखा जायेगा. इन मैचों में विहारी और गिल इन दोनों का विकल्प होंगे, जबकि श्रेयस अय्यर को ‘बैकअप’ के रूप में रखा जायेगा. रहाणे मुख्य रूप से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन पूरी संभावना है कि द्रविड़ और रोहित इस नंबर पर पंत को उतार सकते हैं, जबकि विहारी छठे नंबर पर उतरेंगे. गांधी ने कहा कि यदि आप हमारे शीर्ष क्रम को देखो तो मयंक, रोहित, शुभमन और विराट सभी दायें हाथ के बल्लेबाज हैं. जडेजा सातवें नंबर पर उतर सकते हैं जो बायें हाथ के बल्लेबाज हैं.

100 टेस्‍ट खेलनेवाले 12 वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे विराट कोहली, यहां देखें रिकॉर्ड 2
जानें ये भी

-टी-20 में क्लीन स्वीप करने के बाद चार मार्च से श्रीलंका से पहला टेस्ट खेलेगा भारत

-100 टेस्ट खेलनेवाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे विराट कोहली

-भारत की ओर से अंतिम बार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस क्लब में हुए थे शामिल

-इंग्लैंड की ओर से 15 क्रिकेटरों ने खेले हैं 100+ टेस्ट

श्रीलंका के खिलाफ खूब बोलता है विराट का बल्ला

-विराट ने 9 टेस्ट मैचों में 77.23 की बेहतरीन औसत के साथ 1004 रन बनाये हैं.

-15 पारियों में उन्होंने 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाये हैं.

-2017-18 में श्रीलंका के भारत दौरे में विराट ने बतौर कप्तान 3 टेस्ट मैचों में रनों की बारिश करते हुए 610 रन बनाये थे.

-पांच बार कोहली ने 4 बार 50+ का स्कोर बनाया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version